David Warner Gift to Child: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच (Australia vs England 3rd T20) के दौरान अपना 44वां अंतरराष्ट्रीय शतक और 1,043 दिनों बाद शतक जड़ने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आउट होने के बाद स्टैंड में मैच देख रहे एक बच्चे का दिन खास बना दिया।
102 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट होने के बाद वॉर्नर (David Warner) पवेलियन लौट रहे थे। वह स्टैंड के पास रुके और एक बच्चे की ओर अपना बैटिंग गलव्स (Batting Gloves) फेंक दिया। इस खास उपहार को पाकर बच्चा काफी खुश हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पूरे वीडियो क्लिप (Video Clip) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर शेयर किया। नीचे आप इसका वीडियो देख सकते हैं।
फैन ने मांगा था टीशर्ट (Fan Asked for T-Shirt)
इससे पहले एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान एक नन्हें प्रशंसक ने वार्नर से टीशर्ट मांगी थी। वह प्लेकार्ड थाम रखा था और टीशर्ट मांग रहा था। इसका वीडियो फुटेज को मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर आया। वॉर्नर का ध्यान इसपर गया। उन्होंने इसपर चुटकी ली और प्रशंसकों से कहा कि वे इसके बदले मार्नस लबुसेन की टीशर्ट मांगें। यह देखकर डेविड वॉर्नर समेत पूरा ड्रेसिंग रूम हंसने लगा।
14 जनवरी 2020 के बाद डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक
डेविड वॉर्नर ने इससे पहले 14 जनवरी 2020 को भारत के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी। यह उनका 19वां वनडे शतक था। इसके बाद से वह दो बार नर्वस 90 का शिकार हुए। लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मंगलवार को उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ 102 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। उन्होंने 39वें ओवर में ओली स्टोन का शिकार बनने से पहले 8 चौके और 2 छक्के लगाए।