Aus vs Eng 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने फील्डिंग में कमाल कर दिया और टीम इंडिया के पूर्व बैटर राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर उनसे आगे निकल गए। इस टेस्ट की पहली पारी में कंगारू टीम 152 रन पर आउट हो गई तो वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की पारी के दौरान स्मिथ ने 2 कैच लिए और द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

द्रविड़ से आगे निकले स्मिथ

स्मिथ ने पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स का कैच लपका और वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले इस मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ थे, लेकिन वो अब तीसरे नंबर पर खिसक गए। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के नाम पर अब कुल 212 कैच हो गए जबकि द्रविड़ ने कुल 210 कैच लिए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 214 कैच लिए थे।

रिंकू सिंह ने आखिरी 20 गेंदों पर 46 रन बना ठोका शतक, 176 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आपको बता दें कि कंगारू टीम ने पहली पारी में 152 रन बनाए और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर नेसेर रहे जिन्होंने 35 रन की पारी खेली तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 20 रन तो वहीं कैमरन ग्रीन ने 17 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

पहली पारी की बात करें तो इंग्लैंड का हाल तो और भी खराब रहा और ये टीम सिर्फ 110 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने 41 रन की पारी खेली जबकि गस एटकिंसन ने 28 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 16 रन निकले। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नेसेर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3 तो मिचेल स्टार्क ने 2 जबकि कैमरन ग्रीन को एक सफलता मिली।