ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का तीसरा टेस्ट बुधवार 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो गया है। इस मुकाबले में लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। वहीं पिछले दोनों मैचों में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले स्टीव स्मिथ को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। जबकि मंगलवार को आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में भी स्टीव स्मिथ का नाम तक नहीं पुकारा गया।

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने आईपीएल ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर करवाया था। अब उन्हें किसी टीम द्वारा नहीं खरीदना तो दूर उनका नाम तक नहीं ऑक्शनीयर द्वारा पुकारा गया। यानी वह उन खिलाड़ियों की सूची में चले गए जिनको फ्रेंचाइजियों ने टेबल पर लाने लायक भी नहीं समझा। वहीं कैमरन ग्रीन तीसरे एशेज टेस्ट में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

The Ashes, 2025/26

Australia 
194/5 (50.0)

vs

England  

BattingRB
Alex Carey48 74
Josh Inglis *5 9
BowlingORWKT
Ben Stokes12390
Will Jacks *9461

Tea ( Day 1 – 3rd Test )
Australia elected to bat

एशेज के तीसरे टेस्ट से क्यों हुए बाहर?

इसके बाद स्टीव स्मिथ एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। नियमित ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई। हालांकि, कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि स्मिथ पिछले दो दिन से ठीक फील नहीं कर रहे थे और उनकी कुछ तबीयत गड़बड़ है। यही कारण है कि उनको एडिलेड टेस्ट से बाहर रहना पड़ा। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा की टीम में वापसी हुई। जबकि नाथन लियोन की भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में वापसी हुई है।

IPL 2026 Auction Highlights: ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी, अनकैप्ड प्रशांत-कार्तिक ने रचा इतिहास, वेंकटेश-बिश्नोई को नुकसान

आर्चर के आगे डगमगाई ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जेक वेदरलैंड और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की। ख्वाजा को स्मिथ की पोजीशन नंबर 4 दी गई। टीम का स्कोर जब 33 रन था तब जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदरलैंड को आउट किया। उसके बाद इतने ही स्कोर पर ब्राइडन कार्स ने ट्रेविस हेड (10) को चलता किया।

फिर मार्नस लाबुशेन (19) और उस्मान ख्वाजा ने स्कोर बोर्ड 93 तक बढ़ाया, लेकिन लाबुशेन ज्यादा देर जोफ्रा आर्चर के सामने नहीं टिक पाए। इसके बाद कैमरन ग्रीन जिनको आईपीएल में रिकॉर्ड 25.20 करोड़ की बोली लगाकर केकेआर ने खरीदा, लेकिन यहां खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। आर्चर ने शुरुआती तीन सफलताएं हासिल कीं।

IPL 2026 Auction: ग्रीन-पथिराना महंगे बिके, 3 अनकैप्ड भारतीयों का जलवा, ये हैं आईपीएल ऑक्शन की बड़े बातें

एडिलेड टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जेक वेदरलैंड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।