ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार (22 नवंबर) को इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली। मेजबान टीम की जीत के नायक ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने सिर्फ 83 गेंदों पर 123 रन की पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया। हेड ने पर्थ में यह पारी तब खेली जब 119 ओवर में ही 30 विकेट गिर गए थे। इस पारी के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 60 हजार लोगों से माफी मांगी।
एशेज में छठी बार कोई टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुआ। 104 साल बाद ऐसा हुआ। मैच के बाद ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को बहुत अच्छी टीम बताया। इसी दौरान उन्होंने 60 हजार लोगों से माफी मांगी, जिन्होंने रविवार (23 नवंबर) को पर्थ स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट बुक किया था।
60 हजार लोगों के लिए बुरा लग रहा है
टीएनटी स्पोर्ट्स से बात करते हुए हेड ने कहा, ” अच्छी शुरुआत। वे सच में एक अच्छी टीम हैं और हम मिचेल स्टार्क की 58 रन देकर 7 विकेट को खराब नहीं होने नहीं दे सकते थे। सीरीज के पहले मैच ने माहौल बनाया… मुझे उन 60 हजार लोगों के लिए बुरा लग रहा है, जो कल यहां आने वाले थे।”
एशेज के पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत, इंग्लैंड को नुकसान; ये है भारत का हाल
हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ की
हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी है। मैंने हवा की रुख के साथ शॉट लगाने की कोशिश की। मुझे पता था कि हर क्षेत्र में मेरा टेस्ट होगा, जब मैं 50-60 रन बना लिया तो मुझे लगा कि मोमेंटम मिल गया। कुछ साल पहले मैंने यहां 99 रन बनाए थे, मैंने कुछ मौके गंवाए हैं। दूसरे दिन यह काफी अच्छा विकेट था। अच्छा हुआ कि चौथे या पांचवें दिन बैटिंग नहीं करनी पड़ी। हम 1-0 से आगे हैं। हम ब्रिस्बेन जा रहे हैं। यह एक जबरदस्त सीरीज होने वाली है।”
