ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट दो दिन भी नहीं चला। पर्थ के पर्थ स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन शनिवार (22 नवंबर) को इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। यह मैच 141.1 ओवर यानी 847 गेंदों में खत्म हो गया। यह क्रिकेट इतिहास का 9वां सबसे छोटा टेस्ट मैच है, जिसमें नतीजा आया है।
इंग्लैंड ने शुक्रवार (21 नवंबर) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम पहली पारी में 32.5 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 45.2 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। पहले दिन 19 विकेट गिरे थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 34.4 ओवर में 164 पर आउट हो गई। उसने ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य दिया।
ट्रेविड हेड के शतक से जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविड हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस टेस्ट मैच में 141.1 ओवरों का खेल हुआ। 673 रन बने और 32 विकेट गिरे। क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच 2024 में खेला गया था।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था सबसे छोटा टेस्ट
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच 642 गेंदों में खत्म हो गया था। 107 ओवर में यह मैच खत्म हो गया था। भारत को जीत मिली थी। इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच 656 गेंदों में समाप्त हो गया। नीचे उन 9 मैचों की लिस्ट दी गई है, जो 850 गेंदों से पहले समाप्त हो गए।
