AUS vs AFG Mumbai Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: मुंबई में मंगलवार को अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान किसी चमत्कारी टीम की तरह खेल रही है। उन्होंने तीन वर्ल्ड चैंपियन टीमों का मात दी है। अब उसके सामने ऑस्ट्रेलिया है जिसने पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से वह केवल दो मुकाबले हारा है। वहीं अफगानिस्तान ज्यादा पीछे नहीं है जिसने सात में से चार मुकाबले जीते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच देगी बल्लेबाजों का साथ
वानखेड़े स्टेडियम में 13 में से चार पिच लाल मिट्टी की है। यहां नहीं गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन ज्यादातर समय पिच बल्लेबाजों के ही मुफीद रहती है। साउथ अफ्रीका ने यहां खेले गए पहले मैच में 400 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया था। यहीं पर उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था।। यहां 26 वनडे मैचों के बाद पहली पारी का औसतन स्कोर 260 है। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच में से दो मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ तब जीत पाई है जब उसने 350 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया हो।
बारिश की संभावना नहीं है
सात नवंबर को मुंबई को बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन का तापमान 31 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहेगा। जिस समय मैच शुरू होगा तब तापमान 33 डिग्री होगा वहीं मैच खत्म होते समय ये 31 डिग्री तक हो सकता है। हालांकि यहां ओस का प्रभाव पड़ सकता है। दूसरी पारी में इसका असर देखने को मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों में से अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम के खिलाफ 417 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि इस टीम के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर 272 है।