आस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पहले दिन न्यूजीलैंड को 202 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 54 रन बना लिए थे। मैच का पहला दिन आयोजकों की उम्मीद के मुताबिक रहा क्योंकि गुलाबी गेंद दूधिया रोशनी में स्विंग हो रही थी और मैच के लिए मैदान पर 47441 दर्शक पहुंचे थे। आस्ट्रेलिया ने 22 ओवर खेले और इस दौरान डेविड वार्नर (1) और जो बर्न्स (14) के विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान स्टीवन स्मिथ 24 जबकि एडम वोजेस नौ रन बनाकर खेल रहे थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने एडिलेड ओवल में इस ऐतिहासिक टैस्ट में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहले सत्र में दो विकेट पर 80 रन बनाए। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में पांच विकेट चटकाए और डिनर ब्रेक के बाद नौ ओवर के भीतर न्यूजीलैंड की पहली पारी को समेट दिया। मिशेल स्टार्क ने टखने की चोट के कारण वापस लौटने से पहले 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसके कारण आस्ट्रेलियाई टीम के मालीशिए ग्रैंट बाल्डविन को स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में उतरना पड़ा।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में पांच विकेट चटकाए जिसमें तीन विकेट 11 गेंद में चार रन के भीतर हासिल किए। ये आउट होने वाले बल्लेबाज टाम लैथम (50), रोस टेलर (21) और मैकुलम (4) रहे। इन तीनों के कैच विकेटकीपर पीटर नेविल ने लपके। इसके अलावा मिच सेंटनर (31) और मार्क क्रेग (11) भी इसी ओवर में पवेलियन लौटे। जोश हेजलवुड (66 रन पर तीन विकेट) ने गुलाबी गेंद से टैस्ट मैच में पहला विकेट हासिल किया जब उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (1) को चौथे ओवर में पगबाधा आउट किया। उन्होंने इसके बाद अंतिम सत्र में बीजे वाटलिंग (29) को पवेलियन भेजकर रात्रि सत्र में पहला टैस्ट विकेट हासिल किया।
पहले सत्र में न्यूजीलैंड ने गुप्टिल के अलावा केन विलियमसन (22) का भी विकेट गंवाया जो स्टार्क की इनस्विंग गेंद पर पगबाधा आउट हुए। आस्ट्रेलिया ने ओर से नाथन लियोन और पीटर सिडल ने भी क्रमश: 42 और 54 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। लैथम ने चाय से पहले लियोन पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे सत्र में वह अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। चाय के ब्रेक के दौरान चार बजकर आठ मिनट पर आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की पहली बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
दूसरा सत्र पूरी तरह से आस्ट्रेलिया गेंदबाजों के नाम रहा। संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की जगह टीम में शामिल किए गए सिडल ने अंतिम सत्र में डग ब्रेसवेल (11) को जो बर्न्स के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां टैस्ट विकेट हासिल किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। वार्नर पारी के चौथे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट (15 रन पर एक विकेट) की गेंद पर तीसरी स्लिप में टिम साउथी को कैच दे बैठे जबकि बर्न्स क्रीज पर जमने के बाद ब्रेसवेल (छह रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे।