दिल्ली में आयोजित हो रहे 66वें नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों ने खराब सुविधाओं को लेकर शिकायत की है। यह सभी खिलाड़ी दिल्ली के पटपरगंज में स्थित सर्वोदय विघालय में रुके हुए हैं। खिलाड़ियों का कहना था कि उन्हें सोने के लिए गद्दे नहीं मिल और खाने की गुणवत्ता भी काफी खराब थी।

मेघालय से आए खिलाड़ी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘हमें बेहद ही खराब सुविधाएं मिली है। हमें ग्राउंड पर सोना पड़ा था जिसके कारण हमें होटल का कमरा बुक करना पड़ा। हम बहुत दूर से आए हैं, हमारे साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

सुविधाओं से नाराज थे खिलाड़ी

खिलाड़ियों के परिवार वालों ने भी सुविधाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘जिन कमरों में हमें ठहरना था वह पूरी तरह खाली थे। हम जो गद्दे अपने साथ लाए थे हमें उन्हीं का इस्तेमाल करना पड़ा। खाली कमरा देखकर बहुत निराशा हुई थी। महाराष्ट्र के भी एथलीट ने बताया कि खाने में पूरी सब्जी दी गई जबकि खिलाड़ियों को दूध, अंडे और केलों की जरूरत होती है।

खिलाड़ियों को दिए गए गद्दे और कूलर

जम्मू से आए खिलाड़ियों ने खाने के बारे बात की और बताया कि उन्होंने इसे खाते ही छोड़ दिया। शूटर ने कहा, ‘हमने खाना खाया लेकिन उसे पूरा खत्म नहीं कर पाए।’ खिलाड़ियों की शिकायत के बाद कूलर और गद्दे दे दिए गए। दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया।

प्रिंसिपल ने झाड़ा पल्ला

प्रिंसिपल गौड़ ने एबीपी न्यूज से बतचीत में कहा, ‘हमें ऊपर से आदेश था कि खिलाडियों के रहने की व्यस्था के लिए क्लासरूम चाहिए, इसलिए हमने स्कूल के क्लासरूम खिलाड़ियों के लिए मुहैया कर दिए लेकिन इसके अलावा बाकी सभी चीजों जैसे, गद्दे, कंबल, खाना की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स ब्रांच के अधिकारियों की थीं, इसमें स्कूल प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है.’