रवि शास्त्री के कोच बनते ही कयासों का बाजार गर्म है गया है कि टीम इंडिया आने वाले सालों में किस हद तक कामयाबी हासिल करेगी। खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट तो इसपर अपनी राय दे ही रहे हैं, भविष्यवक्ता और ज्योतिषी भी रवि शास्त्री को टीम इंडिया के लिए अहम मान रहे हैं। एस्ट्रोलोजर ग्रीनस्टोन लोबो का कहना है कि जब रवि शास्त्री का जन्म हुआ था तो ब्रह्माण्ड में ग्रहों की स्थिति बड़ी मजबूत थी और प्लूटो अपने तीसरे घर में सर्वोच्च स्थान पर थे। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनएइंडिया डॉट कॉम में आई ग्रीनस्टोन लोबो की एक ज्योतिष आकलन के मुताबिक रवि शास्त्री के जन्म के दौरान प्लूटो का अपने तीसरे घर में मौजूद होना ‘हाथ’ और ‘जीभ’ की ओर इशारा करता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक क्या रवि शास्त्री अपने जीवन में इन दोनों क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़े। रवि शास्त्री जब क्रिकेट खेलते थे तो वे बेहतरीन बल्लेबाज और अच्छे स्पिनर थे, बाद में वे एक उम्दा कमेंटेटर भी बने।
कोच के रुप में रवि शास्त्री की पारी की बात करें तो उनका इस दौरान प्रदर्शन इस पर निर्भर करेगा कि अगले तीन सालों में ग्रहों की स्थिति क्या रहती है और वे कैसा प्रभाव डालते हैं? ज्योतिषीय आकलन के मुताबिक प्लैनेट-एक्स (2007 आरएच 283) अगले दो वर्षों में ‘विदेशी भूमि’ के अपने बारहवें घर में स्थानांतरित होगा, भारतीय क्रिकेट के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि अगले दो सालों में टीम इंडिया लगातार विदेशी दौरे पर होगी। बता दें कि आने वाले सालों में टीम इंडिया श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है।
रवि शास्त्री के ग्रहों की स्थिति बताती है कि 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छे मौके हैं। बशर्ते एक अच्छी टीम हो, जो कि कोहली के नेतृत्व में उतरे। ज्योतिष बताता है कि टीम इंडिया में कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं जिनका ज्योतिषीय प्रभाव मजबूत है, लेकिन नकारात्मक है, अगर ऐसे तत्वों को हटा दिया जाए तो कोहली और शास्त्री भारत को ऐतिहासिक विजय दिला सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आने वाले कुछ सालों में विदेशी दौरों में भारत की क्रिकेट टीम जोरदार प्रदर्शन करने वाली है।