हॉन्गकॉन्ग गोल्फ क्लब में एशिया-पैसिफिक गोल्फ कान्फेडरेशन (एपीजीसी) जूनियर चैंपियनशिप के पहले राउंड में भारत के रणवीर मित्रो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-अंडर 69 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने इस टूर्नामेंट के लिए चार सदस्यीय टीम भेजी है।

16 वर्षीय रणवीर ने दूसरे और पांचवें होल पर बर्डी से शुरुआत की, लेकिन नौवें होल पर एक बोगी कर बैठे। उन्होंने 6 लगातार पार के बाद 16वें होल पर एक और बोगी की, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए आखिरी दो होल पर लगातार बर्डी करते हुए दिन का स्कोर दो-अंडर पर समाप्त किया।

रणवीर के साथी और वर्तमान में जूनियर इंडिया नंबर 1 कृष चावला संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर रहे। कृष चावला ने एक-ओवर 72 का स्कोर किया। कृष चावला का राउंड रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें उन्होंने एक ईगल और तीन बर्डी लगाईं, लेकिन साथ ही तीन बोगी और एक ट्रिपल बोगी भी कर बैठे।

वियतनाम के तुआन आन्ह गुयेन ने 6-अंडर 65 का कार्ड जमा कर लीडरबोर्ड में पहला स्थान हासिल किया, जबकि न्यूजीलैंड के कूपर मूर उनसे एक स्ट्रोक पीछे रहे। रणवीर और कृष की भारतीय जोड़ी ने लड़कों की टीम स्पर्धा में कुल एक-अंडर 141 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी हैमिश फारक्वार्सन और कूपर गिडिंग्स ने कुल तीन-अंडर 139 के स्कोर के साथ टीम तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

लड़कियों के वर्ग में दिल्ली की कशिका मिश्रा ने एक-ओवर 73 का स्कोर करते हुए भारतीय तिरंगे को ऊंचा बनाए रखा और संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहीं। उनकी साथी सान्वी सोमू राउंड 1 के बाद संयुक्त 17वें स्थान पर रहीं। भारत की जूनियर और एमेच्योर दोनों श्रेणियों में नंबर 1 कशिका ने पहले नौ होल में दो बर्डी और एक बोगी लगाई, जबकि पिछले नौवें होल में उन्होंने तीन बोगी और एक बर्डी की। कशिका और सान्वी की भारतीय जोड़ी ने पहले राउंड के बाद चार-ओवर 148 के संयुक्त स्कोर के साथ सातवां स्थान हासिल किया।

वह थाइलैंड की कृत्चन्या काओपत्तनास्कुल और प्रिम प्राचनाकोर्न तथा दक्षिण कोरिया की सोजिन पार्क और युंसेओ यांग की जोड़ी से 11 स्ट्रोक पीछे रहीं। मिक्स्ड टीम स्पर्धा में रणवीर और कशिका की भारतीय जोड़ी ने ईवन-पार 142 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया।