एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट की स्पर्धाएं टूर्नामेंट के आधिकारिक उद्घाटन से पहले ही शुरू हो चुकी हैं। स्पर्धा का तीसरा मैच 20 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग और मंगोलिया की महिलाओं के बीच खेला गया। इस मैच में पहले गेंदबाजों की कुटाई देखने को मिली। बाद में विकेटों का पतझड़ लगते हुए देखा गया। नतीजा यह रहा कि मंगोलिया को अपने दूसरे मैच में 180 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मंगोलिया को अपने पहले मैच में इंडोनेशिया ने 172 रन से हराया था। वहीं, हॉन्गकॉन्ग की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में 19 सितंबर 2023 को मलेशिया के खिलाफ 22 रन से हार झेलनी पड़ी थी। एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट का तीसरा मैच पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड (Pingfeng Campus Cricket Field) पर खेला गया।
मंगोलिया की कप्तान त्सेंदसुरेन अरियंटसेटसेग (Tsendsuren Ariuntsetseg) ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग ने कप्तान कैरी चान (Kary Chan) की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया। कैरी चान ने 11 चौके और एक छ्क्के की मदद से 39 गेंद में 70 रन ठोके।
एशियन गेम्स, महिला क्रिकेट: मरियम बीबी ने 17 गेंद में ठोके नाबाद 30 रन
एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट के तीसरे मैच में ओपनर नताशा माइल्स (Natasha Miles) 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि यी शान तो (Yee Shan To) और मरियम बीबी क्रमशः 34 और 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। मरियम बीबी (Maryam Bibi) ने अपनी 17 रन की पारी के दौरान 3 चौके लगाए।
एशियन गेम्स, महिला क्रिकेट: मंगोलिया 14.3 ओवर में 22 रन पर ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की पारी कैरी चान, एलिसन सिउ (Alison Siu), अकाशा यूसुफ (Akasha Yousaf), अमांडा चेउंग (Amanda Cheung) की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह भरभरा गई और 14.3 ओवर में सिर्फ 22 रन ही बना पाई। इसमें 5 रन अतिरिक्त के भी शामिल हैं।
हॉन्गकॉन्ग की ओर से कैरी चान ने 3 रन देकर 2 विकेट लिए। एलिसन सिउ ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, अकाशा यूसुफ 4 रन, मरियम बीबी 7 रन, अकाशा यूसुफ 4 रन और अमांडा चेउंग एक रन देकर 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं।
एशियन गेम्स, महिला क्रिकेट: ये रिकॉर्ड्स भी बने
- एशियन गेम्स के इस मुकाबले में मंगोलिया की बत्सेत्सेग नामुनज़ुल ने एक विकेट लिया। इसके साथ ही वह महिला टी20 इंटरनेशनल में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं।
- एनखबोल्ड खलीउना (Enkhbold Khaliunaa) महिला टी20 इंटरनेशनल में मंगोलिया की ओर से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाली बैटर बनीं।
- कैरी चान ने 70 में से 50 रन बाउंड्री से बनाए। वह महिला टी20 इंटरनेशनल में हॉन्गकॉन्ग की ओर से एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बनीं।
- मंगोलिया की बत्जार्गल इचिंखोरलू (Batjargal Ichinkhorloo) ने महिला टी20 इंटरनेशनल में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया।
- मंगोलिया की गंसुक अनुजिन (Gansuk Anujin) अपने देश के लिए सबसे ज्यादा महिला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली क्रिकेटर बनीं।
- हॉन्गकॉन्ग की मंगोलिया के खिलाफ 180 रन की जीत महिला टी20 इंटरनेशनल में रन के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 27 मई 2023 को जापान को 47 रन से हराया था।