Asian Games 2023, Indonesia Women Vs Mongolia Women: चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 19वें एशियाई खेल होने हैं, लेकिन क्रिकेट और कुछ अन्य खेलों की प्रतिस्पर्धाएं 19 सितंबर से शुरू हो गईं हैं। एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट) का पहला मैच 19 सितंबर को इंडोनेशिया और मंगोलिया के बीच खेला गया।

इंडोनेशिया की महिला टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 172 रन से जीत हासिल की। इंडोनेशिया की एंड्रियानी, नी लूह देवी और रहमावती पंगेस्तुति ने पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड (Pingfeng Campus Cricket Field) पर खेले गए इस मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडोनेशिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन का स्कोर किया। उसकी ओर से नूह ली देवी ने 10 चौके की मदद से 48 गेंद में 62 रन की पारी खेली। नि पुतु आयु नन्दा साकारिणी (Ni Putu Ayu Nanda Sakarini) और मारिया कोराजोन (Maria Corazon) क्रमशः 35 और 22 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

इंडोनेशिया की मेंदबयार एनखज़ुल (Mendbayaar Enkhzul), बत्त्सेत्सेग नामुंजुल (Battsetseg Namuunzul), जरगलसैखान एर्डेनेसुव्ड (Jargalsaikhan Erdenesuvd) और गनसुक अनुजिन (Gansuk Anujin) ने क्रमशः 26, 50, 31 और 29 रन देकर 1-1 विकेट लिए।

एशियाई खेल: एंड्रियानी ने 8 रन देकर झटके 4 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम एंड्रियानी, नी लूह देवी और रहमावती पंगेस्तुति के कहर के आगे सिर्फ 15 रन पर ढेर हो गई। मंगोलिया की 7 बैटर्स खाता भी नहीं खोल पाईं। एंड्रियानी ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। नी लूह देवी 2 ओवर में 4 और रहमावती पंगेस्तुति ने 3 ओवर में एक रन देकर 2-2 विकेट लिए।

मंगोलिया की ओर से बत्जार्गल इचिंखोरलू (Batjargal Ichinkhorloo) ने 5 और विकेटकीपर बैट्सोग्ट नारंगेरेल (Battsogt Narangerel) ने 3 रन बनाए, जबकि 5 रन अतिरिक्त के खाते से आए। जरगलसैखान एर्डेनेसुव्ड (एक रन) भी खाता खोलने में सफल रहीं। बत्त्सेत्सेग नामुंजुल (Battsetseg Namuunzul) एक रन बनाकर नाबाद रहीं।

एशियाई खेल: इंडोनेशिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत

महिला टी20 इंटरनेशनल में रन के लिहाज से इंडोनेशिया की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यही तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 21 दिसंबर 2019 और 22 दिसंबर 2019 को फिलीपींस के खिलाफ क्रमशः 182 और 187 रन से जीत हासिल की थी।