एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रहे वुशु खिलाड़ी ओवैस सरवर अहेंगर और एक नाबालिग तैराक को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। नाडा के अनुसार, 23 साल के सरवर के डोप टेस्ट में 19 नॉरएंड्रोस्टेरोन समेत कई प्रतिबंधित दवाओं (कॉकटेल) के अंश पाये गए हैं। यह एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन का मेटाबोलाइट है। इनमें मेफेंटेरमाइन और फेंटेरमाइन शामिल है।

लद्दाख के रहने वाले और 70 किलो वर्ग के खिलाड़ी सरवर को 23 सितंबर से शुरू हो रहे एशियाई खेलों के लिए भारतीय वुशु संघ की 14 सदस्यीय टीम में रखा गया था। नाबालिग तैराक को भी 19 नॉरएंड्रोस्टेरोन के सेवन का दोषी पाया गया है। नाबालिग तैराक का नाम एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम से हटा लिया गया है।

नाबालिग तैराक की जगह किसी अन्य तैराक को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। नाडा (NADA) ने अपने नवीनतम अपडेट में उन भारतीय एथलीट्स के डोप परीक्षण नतीजों का खुलासा किया है, जिन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है।

नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले कश्मीर के पहले वुशु खिलाड़ी हैं ओवैस सरवर अहेंगर

ओवैस सरवर अहेंगर राष्ट्रीय खेलों (National Games) में पदक जीतने वाले कश्मीर के पहले वुशु खिलाड़ी हैं। ओवैस सरवर अहेंगर ने पिछले साल गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता था। जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रीय खेलों में वुशु में एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य समेत कुल 6 पदक जीते थे।

ओवैस सरवर अहेंगर ने वुशु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शुरू करने के 6 साल बाद 2017 में पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वहां स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया था। ओवैस सरवर ने राज्य प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। साल 2017 में तमिलनाडु में हुई 17वीं जूनियर वुशु चैंपियनशिप में ओवैस सरवर अहेंगर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला कांस्य पदक जीता था।