भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स के लिए चुनी गई महिला और पुरुष टीम में 1-1 बदलाव किए हैं। पुरुष टीम में तेज गेंदबाज शिवम मावी पीठ की चोट से पीड़ित हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। महिला टीम में बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी के घुटने में चोट लग गई है। वह भी इस बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।

बीसीसीआई ने शिवम मावी के रिप्लेसमेंट के रूप में बिहार के सासाराम में 19 दिसंबर 1996 को जन्में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को चुना है। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 25 सितंबर 1999 को जन्मीं दाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर अंजलि सरवानी का रिप्लेसमेंट होंगी। टीम के शुरुआती ऐलान के वक्त पूजा वस्त्राकर स्टैंड बाई खिलाड़ी थीं।

आकाशदीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं। आकाशदीप ने आईपीएल में अब तक 7 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। वह अब तक 25 प्रथम श्रेणी, 22 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसमें उनके नाम क्रमश: 90, 32 और 39 विकेट हैं।

पूजा वस्त्राकर भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 27 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 5, 20 और 31 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में 37, वनडे इंटरनेशनल में 470 और टी20 इंटरनेशनल में 270 रन भी बना चुकी हैं। पूजा वस्त्राकर वुमन्स प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में 7 मैच की 3 पारियों में 71 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं।

चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी। वहीं महिलाओं के मुकाबले 19 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने हैं।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़ , मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर