भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 काफी व्यस्त होने वाला है। साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 है जो 5 फरवरी से शुरू होने वाला है। वहीं इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक गोल्ड मेडल का मौका है। एशियन गेम्स भी साल 2026 में होंगे और उसके लिए अब क्रिकेट का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। 24 सितंबर से क्रिकेट के क्वालिफायर एशियाई खेलों के लिए शुरू हो जाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी पर नजर, भारत खेलेगा U19 वर्ल्ड कप का पहला मैच; लाइव स्ट्रीमिंग से शेड्यूल तक सभी जानकारी

मेंस क्रिकेट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रिलिमिनरी क्वालिफायर समेत कुल 14 मुकाबले गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल मैच समेत खेले जाएंगे। भारतीय टीम रैंकिंग के आधार पर पिछले साल की तरह सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलती दिखेगी। क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। अब सवाल यह है कि पिछले एशियाड की तरह क्या इस बार भी युवा टीम खेलने उतरेगी? इन खेलों की मेजबानी जापान करेगा।

वैभव सूर्यवंशी होंगे एशियन गेम्स का हिस्सा?

पिछले एशियन गेम्स में भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड उतरी थी। ऋतुराज गायकवाड़ गोल्ड मेडल जीतने वाली उस टीम के कप्तान थे। अब आगामी टूर्नामेंट में भारत की अगर युवा टीम उतरती है और वैभव सूर्यवंशी ने जो फॉर्म दिखाया है, वह निश्चित ही उस युवा दल का हिस्सा हो सकते हैं। अब यह अंतिम फैसला बोर्ड का होगा और जुलाई-अगस्त तक इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि कौन सी टीम एशियाई खेलों में उतरेगी।

वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर 3 रिकॉर्ड, शिखर धवन, डेवाल्ड ब्रेविस और सरफराज खान को छोड़ेंगे पीछे?

आपको बता दें कि हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारतीय ए टीम की कप्तानी जितेश शर्मा ने की थी। उनकी कप्तानी में वैभव सूर्यवंशी भी खेलते नजर आए थे। वैभव ने पहले मैच में ही यूएई के खिलाफ बड़ी शतकीय पारी खेलते हुए धूम मचाई थी। अब देखना होगा कि क्या मार्च में 15 साल के पूरे होने के बाद उनको भारत की युवा टीम में चुना जाता है या नहीं। एशियाई खेलों के मैच इंटरनेशनल रिकॉर्ड का हिस्सा होंगे।

एशियन गेम्स 2026 में मेंस क्रिकेट का शेड्यूल

तारीखमैचसमय
24 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 1सुबह 5:30 बजे
24 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 2सुबह 10:30 बजे
25 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 3सुबह 5:30 बजे
25 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 4सुबह 10:30 बजे
26 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 5सुबह 5:30 बजे
26 सितंबरप्रीलिमिनरी क्वालिफायर 6सुबह 10:30 बजे
28 सितंबरक्वार्टर फाइनल 1सुबह 5:30 बजे
28 सितंबरक्वार्टर फाइनल 2सुबह 10:30 बजे
29 सितंबरक्वार्टर फाइनल 3सुबह 5:30 बजे
29 सितंबरक्वार्टर फाइनल 4सुबह 10:30 बजे
1 अक्टूबरसेमीफाइनल 1सुबह 5:30 बजे
1 अक्टूबरसेमीफाइनल 2सुबह 10:30 बजे
3 अक्टूबरब्रॉन्ज मेडल का मैचसुबह 5:30 बजे
3 अक्टूबरगोल्ड मेडल मैच (फाइनल)सुबह 10:30 बजे

एशियन गेम्स 2026 में महिला क्रिकेट का शेड्यूल

तारीखमैचसमय
17 सितंबरक्वार्टर फाइनल 1सुबह 5:30 बजे
17 सितंबरक्वार्टर फाइनल 2सुबह 10:30 बजे
18 सितंबरक्वार्टर फाइनल 3सुबह 5:30 बजे
18 सितंबरक्वार्टर फाइनल 4सुबह 10:30 बजे
20 सितंबरसेमीफाइनल 1सुबह 5:30 बजे
20 सितंबरसेमीफाइनल 2सुबह 10:30 बजे
22 सितंबरब्रॉन्ज मेडल मैचसुबह 5:30 बजे
22 सितंबरगोल्ड मेडल मैच (फाइनल)सुबह 10:30 बजे