हांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में 9वां गोल्ड मेडल आ गया है। शनिवार को टेनिस में मिक्सड डबल्स कैटेगेरी के अंदर रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मिक्सड डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे की लिएंग एन शू और हुएंग तसुंग हाओ की जोड़ी को 2-6, 6-3 और 10-4 से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही रोहन बोपन्ना ने गोल्ड मेडल के साथ अपने आखिरी एशियन गेम्स से विदाई ली है।

एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना का दूसरा गोल्ड मेडल

टेनिस मिक्सड डबल्स का फाइनल 1 घंटे 14 मिनट तक चला। एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने अपना पहला टेनिस फाइनल खेलते हुए साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में मेन्स डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि 2023 में रोहन बोपन्ना पुरुष मेन्स डबल्स में युकी भांबरी के साथ राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं जा सके थे।

फाइनल तक जाने का कैसा रहा सफर?

मेन्स डबल्स में आगे नहीं जाने के बाद रोहन बोपन्ना ने मिक्सड डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया। टेनिस के पहले राउंड में भारत की मिश्रित जोड़ी को बाई मिला था। दूसरे राउंड में उन्होंने उज़्बेकिस्तान के अकगुल अमानमुराडोवा-मक्सिम शिन को 6-4, 6-2 से हराने के बाद राउंड ऑफ 16 में अयानो शिमिज़ु-शिनजी हजावा को 6-3, 6-4 से हराया था। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने टेनिस के मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में झिबेक कुलम्बायेवा-ग्रिगोरी लोमाकिन की कज़ाकिस्तान की जोड़ी को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी को हरा दिया।