एशियन गेम्स में भारत को जिस एक खेल में सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद है वह एथलेटिक्स है। एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह एशियन गेम्स में तीसरा सबसे सफल देश है। अब तक भारत ने इस खेल में 254 मेडल हासिल किए हैं जिसमें से 79 गोल्ड, 88 सिल्वर और 87 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पिछले एशियन गेम्स की बात करें तो भारत ने जकार्ता में सबसे ज्यादा मेडल एशियन गेम्स में ही हासिल किए थे। 50 भारतीय खिलाड़ियों के दल ने इन खेलों में हिस्सा लिया था जिसमें से 20 मेडल के साथ लौटे। जकार्ता में भारत ने 8 गोल्ड, नौ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।

39 एथलीट जाएंगे चीन

इस बार भारत एथलेटिक्स के लिए 69 खिलाड़ियों का दल भेजने वाला है जिसमें 35 पुरुष और 34 महिलाएं शामिल है। यह भारत का एशियन गेम्स में किसी भी खेला का सबसे बड़ा दल है। इस बार एशियन गेम्स में नजरें सिर्फ नीरज चोपड़ा पर नहीं होगी बल्कि कई अन्य एथलीट भी हैं जो कि मेडल के दावेदार हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एशियन रिकॉर्ड कायम किया था और वह जीत के दावेदार होंगे। पुरुषों के जैवलिन थ्रो में फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान की जंग देखने को मिलेगी जहां नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच गोल्ड के लिए मुकाबला होगा। महिलाओं के 100 मीटर हर्डल में ज्योति यार्राजी से उम्मीदें होंगी जो कि एशिया में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुरली श्रीशंकर और जेस्विन एलड्रिन और शैली सिंह एशियन गेम्स में बेहतर खेल दिखाना चाहेंगे। स्टेपलचेज में अविनाश साबले और नेशनल रिकॉर्ड होल्डर पारुल चौधरी पर गोल्ड लाने का दारोमदार रहेगा।

पुरुष: नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), किशोर जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), साहिब सिंह (शॉट पुट),अमलान बोरगोहेन ( 200 मीटर) अजय कुमार सरोज (1500 मीटर),ब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), कार्तिक कुमार (10,000 मीटर), जिन्सन जॉनसन (1500 मीटर), कृष्ण कुमार (800 मीटर), मोहम्मद अफजल पुलिकलाकाथ (800 मीटर), टी संतोष कुमार (400 मीटर बाधा दौड़), यशस पलाक्ष (400 मीटर बाधा दौड़), संदीप कुमार (20 किमी रेस वॉक), अक्षदीप सिंह (20 किमी रेस वॉक), मुरली श्रीशंकर ( लंबी कूद), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप), अगुलवीर सिंह (10,000 मीटर, 5000 मीटर) अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज, 5000 मीटर)

सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेसी संदेश (ऊंची कूद), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), राम बाबू (मिश्रित टीम 35 किमी रेस वॉक), मान सिंह (मैराथन), बेलियप्पा अप्पाचांगदा बोपैया (मैराथन), (400 मीटर, 4×400 मीटर रिले), अरोकिया राजीव (4×400 मीटर रिले), अमोज जैकब (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), राजेश रमेश (4×400 मीटर) रिले), अरुल राजलिंगम (4×400 मीटर रिले), निहाल जोएल विलियम (4×400 मीटर मिश्रित रिले), राहुल बेबी (4×400 मीटर मिक्स्ड रिले) , मोहम्मद अनस याहिया (400 मीटर, 4×400 मीटर रिले, 4×400 मीटर मिश्रित रिले), मोहम्मद अजमल

महिला: शैली सिंह (लंबी कूद), एंसी सोजन (लंबी कूद), अंकिता (5000 मीटर), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज, 5000 मीटर), प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज़), अन्नू रानी (भाला फेंक), किरण बलियान (शॉट पुट), मनप्रीत कौर (शॉट पुट), प्रियंका (20 किमी रेस वॉक), मंजू रानी (मिश्रित टीम 35 किमी रेस वॉक), विथ्या रामराज (400 मीटर बाधा दौड़), सिंचल कावेरम्मा रवि (400 मीटर बाधा दौड़), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलॉन), नंदिनी अगासरा (हेप्टाथलॉन), हरमिलन बैंस (800 मीटर, 1500 मीटर), चंदा (800 मीटर), दीक्षा (1500 मीटर), तान्या चौधरी (हैमर थ्रो), रचना कुमारी (हैमर थ्रो), रूबीना यादव (ऊंची कूद), पूजा (ऊंची कूद), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़, 200 मीटर)

पवित्रा वेंगटेश (पोल वॉल्ट), फ्लोरेंस बारला (4×400 मीटर रिले), सुभा वेंकटेशन (4×400 मीटर रिले), ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा ( 4×400 मीटर रिले, 400 मीटर, 4×400 मीटर मिश्रित रिले), शीना नेल्लिकल वर्की (ट्रिपल जंप), नित्या रामराज (100 मीटर बाधा दौड़), सोनिया वैश्य (4×400 मीटर रिले, 4×400 मीटर मिश्रित रिले), हिमांशी मलिक (400 मीटर, 4×400 मीटर रिले), जिस्ना मैथ्यू (4×400 मीटर रिले, 4×400 मीटर मिश्रित रिले), सीमा पुनिया (डिस्कस थ्रो)