Asian Games 2023 Day 10 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन भारत ने अपने पदक संख्या बढ़ाकर 69 कर ली। इसके अलावा कई अन्य खेलों में पदक पक्के भी कर लिए थे। इसका मतलब है कि भारत 11वें दिन 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में जीते गए 70 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा। इन एशियाई खेलों में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। अनु रानी ने महिला जैवलिन थ्रोअर में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने चीन की खिलाड़ी को मात दी। उनसे पहले 5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता। पारुल चौधरी ने जापान की रिरिका को मात दी। मेन्स डेकाथलॉन इवेंट में भारत के तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा समाप्त की। तेजस्विन ने 7666 पॉइंट के साथ यह मेडल जीता। डेकाथलॉन इवेंट में 1974 के बाद पहली बार मेडल आया है। भारत को 3 अक्टूबर 2023 को पहला मेडल कैनोयिंग में हासिल हुआ। अर्जुन सिंह और सुनील सिंह की जोड़ी ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 13-0 से मात दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी मंगलवार से सिंगल्स दौर में जीत से शुरुआत की है। राउंड ऑफ 32 के मैच में उन्होंने सीधे गेम में जीत हासिल की। एशियन गेम्स 2023 में 3 अक्टूबर को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का नेपाल से मुकाबला हुआ। उस मैच की हाइलाइट्स के लिए यहां क्लिक करें।
India at Asian Games 2023 Day 10 Updates: एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन की समाप्ति पर भारत के पदकों की संख्या 60 हो गई थी।
भारत को एशियन गेम्स में 15वां गोल्ड मेडल मिल गया है। महिला जैवलिन थ्रोअर के फाइनल में अनु रानी ने 62.92 मीटर के अपने जादुई थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। श्रीलंका को सिल्वर और चीन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
Make way for Girl Boss, @Annu_Javelin
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
The #TOPSchemeAthlete absolutely threw her way into our hearts with her #Golden?Throw.
Congratulations on giving a majestic throw of 62.92 m??
Keep rocking Champ! #AsianGames2022#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/6iw1mFkv36
मेन्स डेकाथलॉन इवेंट में भारत के तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा समाप्त की है। तेजस्विन ने 7666 पॉइंट के साथ यह मेडल जीता है। डेकाथलॉन इवेंट में 1974 के बाद पहली बार मेडल आया है।
मेन्स ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रावेल ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 16.68 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। प्रवीण चित्रावेल ने तीसरे स्थान पर रहकर अपना गेम समाप्त किया। वहीं अबदुल्ला अबूबकर चौथे स्थान पर रहे।
महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत की पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में पारुल चौधरी ने अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 15:14.75 के समय के साथ जापान की रिरिका को हराया है।
मेन्स जैवलिन फाइनल से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम इंजरी के चलते एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं। अरशद नदीम भारत के नीरज चोपड़ा के कड़े प्रतिद्वंदी थे।
मेन्स बॉक्सिंग की 57 किग्रा. कैटेगेरी में भारत के सचिन सिवाच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के खिलाड़ी से हार कर एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं। सचिन सिवाच को पोंग ल्यू ने 1-4 से मात दे दी।
भारत की विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 55.68 सेकंड के समय में यह रेस पूरी की। विथ्या सोमवार को मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी।
भारत की रुबिना यादव और पूजा दोनों ने ही 1.70 मीटर का जंप भी पहले ही प्रयास में किया। साथ ही साथ प्रवीण चित्रावेल और अबदुल्ला अबूबकर भी ट्रिपल जंप में चुनौती पेश कर रही हैं।
अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने लिए मेडल पक्का किया। अनाहत-अभय ने कोरियाई जोड़ी को 11-4,8-11,11-1 से हराया।
महिलाओं का हाई जंप इवेंट शुरू हो गया है। भारत की ओर से रुबिना यादव और पूजा चुनौती पेश कर रही हैं। दोनों ने पहले अटेंप्ट में 1.65 मीटर का जंप लिया।
इससे पहले दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह सिद्धू ने मिक्स्ड डबल्स के पूल ए के मैच में जापान की रिसा सुगिमोटो और टोमोताका एंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में दीपिका और हरिंदर की जोड़ी का मुकाबला फिलीपींस की जेमिका अरीबाडो और एंड्रयू गारिका से होगा। वहीं, पूल डी में अनहत सिंह ने अभय सिंह के साथ मिलकर हॉन्गकॉन्ग के त्सज विंग टोंग और मिंग होंग टैंग को 2-0 (11-10 11-8) से हराया।
महिला क्वार्टर फाइनल में भारत की तन्वी खन्ना को जापान की वातानाबे सतोनी ने 3-0 से हराया। सतोनी ने पहला गेम 11-5, दूसरा गेम 11-6 और तीसरा गेम 14-12 से जीता।
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने पहले हाफ में 32-9 की बढ़त हासिल की है। आज महिली टीम अटैकिंग मूड में है। वह तीन बार कोरिया को ऑलआउट कर चुकी है। भारतीय रेडर्स ने अब तक 24 टच अंक हासिल किए हैं।
बैडमिंटन के महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो ने राउंड ऑफ 32 में जगह बना ली थी। उन्होंने मालदीव्स की जोड़ी ने 21-2, 12-2 से मात दी।
भारत के क्वार्टर फाइनल मुकाबले
2:30 PM – तन्वी खन्ना (महिला सिंगल्स)
2:30 PM – दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह (मिक्स्ड डबल्स)
3:30 PM – सौरव घोषाल (पुरुष सिंगल्स)
3:30 बजे – अनाहत सिंह और अभय सिंह (मिक्स्ड डबल्स)
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने स्क्वाश मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में मंगलवार को प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। पूल ए के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जापान की रिसा सुगिमोटो और तोमोताका इंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराया।
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की महिला डबल्स जोड़ी ने मालदीव्स की जोड़ी पर आसान जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 32 का यह मुकाबला 21-14,21-12 से अपने नाम किया।
धीरज बोम्मादेवारा को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कजाकिस्तान के खिलाड़ी से मात मिली। धीरज जीत के करीब थे लेकिन उनके दो शॉट्स रिंग से बाहर गए।
भारत के रिकर्व तीरंदाज अतनु दास को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच मैच शूट आउट में गया जहां अतनु दास को हार का सामना करना पड़ा। अब भारत के धीरज बोमादेवारा कजाकिस्तान के खिलाड़ी के खिलाफ हैं।
भारतीय बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। 75 किलोग्राम वर्ग में उनका सामना थाईलैंड के बैसन मानीकोन से था जिसे उन्होंने 3:2 से हराया। लवलिना ने मेडल के साथ-साथ ओलंपिक कोटा भी हासिल किया।
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया की टुनजंग ने 17-21, 16-21 से मात दी।
भारत की प्रीति को 54 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में चीन के चैंग से 0:5 से हार मिली। 19 साल की यह खिलाड़ी अपने पहले एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं।
?????? ??? ????????
— Boxing Federation (@BFI_official) October 3, 2023
An incredible campaign for the youngster ?#PunchMeinHaiDum 3.O#AsianGames#Cheer4India#Boxing pic.twitter.com/t9MY0pT6XK
महिला सिंगल्स कायक 500 मीटर – सोनिया देवी 2:14.555 का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहीं।
महिला कायक 4, 500 मीटर – भारतीय टीम 1:55.420 के समय के साथ आठवें स्थान पर रही
अनाहत और अभय सिंह की जोड़ी ने पूल डी का अपना आखिरी मुकाबला भी अपने नाम किया। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग की जोड़ी को 11-10, 11-8 से हराया।
ओजस ने लगातार दो बार एशियन गेम्स रिकॉर्ड बनाया। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने 150 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया वहीं सेमीफाइनल में भी उन्होंने यही कमाल किया। यह खिलाड़ी हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन भी बना है।
कंपाउंड आर्चरी के फाइनल के पुरुष सिंगल्स वर्ग में भारत के दो खिलाड़ी गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे। अभिषेक और ओजस ने सेमीफाइनल में कोरियाई खिलाड़ियों को मात दी। भारत के यहां दो मेडल पक्के हो गए हैं।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए वहीं इसके जवाब में नेपाल की टीम नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए।
भारत के कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया के जो जेहून को 149-147 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की। ज्योति और अभिषेक दोनों भारत के दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
भारतीय पुरुष टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद एशियाई खेलों की सेपकटकरॉ में साउथ कोरिया से हारकर बाहर हो गई । आखिरी ग्रुप मैच में भारत को कोरिया ने 2-1 से हराया । सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये भारत को यह मैच हर हालत में जीतना था
भारतीय महिला की टीम ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 13-0 से जीत हासिल की। भारत की ओर से वंदना, दीपिका ने हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ भारत का पूल राउंड में टॉप पर रहना तय है। ग्रुप राउंड में भारतीय टीम ने 33 गोल किए हैं जबकि उनके खिलाफ केवल एक ही गोल हुआ है।
एशियन गेम्स में मंगलवार, 3 अक्टूबर को एथलेटिक्स में भारत को कई पदक मिल सकते हैं। शाम को कुछ फाइनल होने हैं। विथ्या रामराज, अन्नू रानी और पारुल चौधरी पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल एथलीट हैं। बैडमिंटन में, पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने अपना एकल अभियान शुरू करेंगे, जबकि पुरुष क्रिकेट टीम ने भी अपना पहला मैच खेलेगी। बॉक्सिंग के कुछ सेमीफाइनल होने हैंय़ लवलीना बोरगोहेन और प्रीति फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी। रविवार,1 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 15 मेडल आए थे। सोमवार, 2 अक्टूबर को 7 मेडल आए। एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है।