Asian Games 2023 Day 2: एशियन गेम्स 2023 का आज दूसरा दिन था। भारत ने शूटिंग और क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता। दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ की। इसके बाद ऐश्वार्य प्रताप सिंह ने इसी इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं रोइंग में भी देश ने मेंस 4 और क्वाडरपल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हारकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बॉक्सिंग में दीपक भोरिया, निशांत देव, प्रीति और निकहत जरीन अंतिम 16 में जगह बनाई। अरुंधती चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। शतरंज में भी महिला और पुरुष खिलाड़ी ने राउंड तीन के मैच खेले। साथ ही साथ टेनिस, स्विमिंग, रग्बी, जूडो और जिम्नास्टिक्स में भी भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश की। इससे पहले भारत ने रविवार को पांच मेडल हासिल किए थे। इसमें से तीन मेडल रोइंग (दो सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) में और दो मेडल शूटिंग (एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) में मिले। Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स ; Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल ; Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट; Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Asian Games 2023 Day 2 Live Updates: एशियन गेम्स में भारत के कुल 11 मेडल हो गए हैं। इसमें 2 गोल्ड शामिल है।
बॉक्सर निशांत देव ने मेन्स की 71 किग्रा. श्रेणी में नेपाल के दीपेश लामा को 5-0 से हरा दिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निशांत देव ने दीपेश लामा के खिलाफ जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। निखत, प्रीति, दीपक और अब निशांत ने अगले राउंड में जगह बना ली है।
वुशु में मेन्स 65 किग्रा. श्रेणी में भारत के विक्रांत बलियान 1-2 से हार गए हैं। यह मुकाबला राउंड ऑफ 16 का था। विक्रांत को इंडोनेशिया के सैमुअल मार्बुन ने 1-2 से हरा दिया।
बॉक्सिंग की मेन्स 51 किग्रा. श्रेणी में भारतीय बॉक्सर दीपक भोरिया ने राउंड ऑफ 32 में मलेशिया के मुहम्मद आरिफिन को 5-0 से हरा दिया है। इस आसान सी जीत के साथ दीपक ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। दीपक ने पहला राउंड 5-0 और दूसरा 4-1 से जीता था।
वुशु में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। महिलाओं की 60 किग्रा. श्रेणी में भारत की रोशिबिना देवी ने कजाकिस्तान की एमान करश्यगा को हरा दिया है। इसी के साथ रोशिबिना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमी में पहुंचते ही भारत का कम से कम एक ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है।
एशियन गेम्स में बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की अरुंधति चौधरी चीन की यांग लियू से तीनों राउंड हार गई हैं। फाइनल स्कोर के बाद यांग ने मुकाबला 0-5 से जीत लिया। अपनी उम्र से 10 साल बड़ी यांग लियू का मुकाबला करते हुए पहला और दूसरा राउंड हारने के बाद तीसरा राउंड भी हार गईं।
बॉक्सिंग की 66 किग्रा. श्रेणी में भारत की अरुंधति चौधरी का मुकाबला चीन की विश्व चैंपियन यांग लियू से है। पहले राउंड में अरुंधति 5-0 से हार गई हैं।
भारत अंकतालिका में टॉप पांच में एंट्री कर चुका है।
जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच के बाद कहा कि लगातार फाइनल हारने के बाद यह गोल्ड मेडल टीम के लिए काफी अहम था। उन्हें खुशी है वह मैच जीत पाए।
RODRIGUES Jemimah Jessica from the Indian Women's Cricket Team said she was proud to win the gold medal for Team India ?? ❤.#Hangzhou #AsianGames #Cricket #TeamIndia #HangzhouAsianGames #GoldMedal @ACCMedia1 @ICC @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/dbaPYBRcsj
— The 19th Asian Games Hangzhou Official (@19thAGofficial) September 25, 2023
विदित गुजराती ने ले टुआ मिन को हराया। वहीं अर्जुन ने इरान के सैयद मोहम्मादेन के खिलाफ ड्रॉ खेला। दूसरी ओर भारत की कोनेरू हंपी को हो येफान के खिलाफ हार मिली लेकिन हरिका द्रोनावल्ली ने याकूबेवाव के खिलाफ ड्रॉ खेला।
देखिए वह पल जब पोडियम पर खड़ी थी टीम इंडिया और बज रहा था राष्ट्रगान
Women Crickets Bring Asian Glory to India
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) September 25, 2023
How you perform on your Debut
✨Be Top Seed
⏩Get Gold Medal
Jan Gan Man #AsianGames2023 https://t.co/XlmEVNjMAx
क्रिकेट – महिला टीम – गोल्ड मेडल
शूटिंग – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम – गोल्ड
शूटिंग – 10 मीयर एयर राइफल (ऐश्वार्य प्रताप सिंह) – ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस 4 – ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस क्वाडरपल स्कल्स – ब्रॉन्ज
भारतीय टीम ने पोडियम पर खड़े होकर गोल्ड मेडल हासिल किया। पहली बार क्रिकेट में भारत ने गोल्ड मेडल चाहिए।
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रन से हराकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। भारत ने पहले करते हुए 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका की टीम 20 ओवर में केवल 97 रन ही बना सकी।
यह भारत का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स में पहला गोल्ड मेडल है। वहीं इन एशियन गेम्स में यह देश का दूसरा मेडल है।
?? ???????-??????!
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
The incredible women's cricket team of India strike GOLD for the first time ever, clinching a thrilling victory against Sri Lanka! ?? Let's celebrate these remarkable women who've made India proud at #AsianGames2022! ?? #Cheer4India pic.twitter.com/0xUrGdgfbA
महिला इंडीविजुअल राउंड 3 में भारत की हारिका द्रोणावल्ली को चीन की हो येफन के खिलाफ हार का सामवा करना पड़ा। वहीं दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने चीन की जो जिनर के साथ ड्रॉ खेला।
भारतीय महिला टीम भी जीत के करीब है। श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को गोल्ड जीतने के लिए 12 गेंदों में 30 रन बनाने हैं।
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के दावेदार माने जा रहे शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी टेनिस मेन्स डबल्स में हार गए हैं। राउंड 2 में उन्हें उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने 2-6, 6-3 और 10-6 से हरा दिया। इस हार के साथ ही बोपन्ना और भांबरी की जोड़ी एशियन गेम्स से बाहर हो गई है।
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को ग्रुप बी के मुकाबले में जापान के खिलाफ 13-41 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधना ने 45 गेंदों पर 46 रन औ जेमिमा ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए। पिच काफी मुश्किल थी जिसपर खेलना आसान नहीं था। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्राबोधानी, सुगनडिका और रानावीरा ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों को अब 117 के लक्ष्य का बचाव करना है।
भारतीय महिला टीम ने दो विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 46 और शेफाली वर्मा नौ रन बनाकर आउट हुई। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष क्रीज पर है।
भारत के विजयवीर सिद्धु 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने छह सीरीज में 21 हिट किए। वह एलिमिनेट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे
रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी ने इंडोनेशिया की इगनाटिस सुशांतू और डेविड सुशांतू की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।
भारत के विजयवीर 25 मीटर रैपिड पिस्टल में चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच सीरीज में 18 अंक हासिल किए हैं।
शिखर धवन ने भारतीय महिला टीम को और लसित मलिंगा ने श्रीलंका की टीम को इस गोल्ड मेडल मैच के लिए शुभकामनाए दी हैं ।
Best of luck to the Sri Lanka Women’s Cricket Team in the Asian Games 2023 Final against India! ????
— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) September 25, 2023
Go for the Gold and make your nation proud! ??? #AsianGames2023
Asia's best, and upcoming champions! Sending all the best wishes to our Women's team for the Asian Games finals. Make us proud! ?#AsianGames
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 25, 2023
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला गया था। बांग्लादेश ने पांच विकेट और 10 गेंदे रहते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान को खाली हाथ लौटना पड़ा
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें गोल्ड मेडल मैच में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ई-स्पोर्ट्स में लीग ऑफ लेजेंड्स के स्टार फेकर से मिले। उन्होंने इसे सपना सच होने वाला पल बताया।
Met the GOAT @faker at the Asian Games
— Sumit Nagal (@nagalsumit) September 24, 2023
As a die-hard League of Legends (LoL) player since 2016, this is an absolute dream come true. Will cherish this moment forever ??
Best wishes to him for the tournament!#FanMoment #AsianGames #LeagueOfLegends pic.twitter.com/x3VPraRbAG
आज के दिन की बड़ी अपडेट्स
शूटिंग – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम – गोल्ड
शूटिंग – 10 मीयर एयर राइफल (ऐश्वार्य प्रताप सिंह) – ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस 4 – ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस क्वाडरपल स्कल्स – ब्रॉन्ज
शूटिंग – पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर इंडीविजुअल – ब्रॉन्ज
Our gold medal winning Shooting Team! ?? #WorldRecord#IndiaAtAG22 | #Cheer4india | #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/pAUi4QEiz1
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 25, 2023
भारत ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। विजयवीर सिद्धु, अनीश भानवाला और आदर्श सिंह ने देश को मेडल दिलाया। अब यह खिलाड़ी व्यक्तिगत इवेंट में भी चुनौती पेश करेंगे।
भारत की टेनिस खिलाड़ी ऋतुजा भोसले ने कजाकिस्तान की अरुजहान को 7-6 (2), 6-2 से हराया और अगले राउंड में जगह बनाई।
हांगझू एशियाई खेलों में रविवार 24 सितंबर को पहले दिन के बाद पदक तालिका की स्थिति इस प्रकार रही।
देश स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक कुल पदक चीन 20 7 3 30 दक्षिण कोरिया 5 4 5 14 जापान 2 7 5 14 हॉन्गकॉन्ग 2 0 5 7 उज्बेकिस्तान 1 3 3 7 ताइपे 1 1 2 4 भारत 0 3 2 5 इंडोनेशिया 0 1 3 4 मंगोलिया 0 1 2 3 ईरान 0 1 1 2 कजाकिस्तान 0 1 1 2 यूएई 0 1 1 2 ब्रुनेई 0 1 0 1 वियतनाम 0 0 2 2 मकाउ 0 0 1 1 उत्तर कोरिया 0 0 1 1 फिलीपींस 0 0 1 1 थाइलैंड 0 0 1 1