Asian Games 2023 Day 2: एशियन गेम्स 2023 का आज दूसरा दिन था। भारत ने शूटिंग और क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता। दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ की। इसके बाद ऐश्वार्य प्रताप सिंह ने इसी इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं रोइंग में भी देश ने मेंस 4 और क्वाडरपल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हारकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बॉक्सिंग में दीपक भोरिया, निशांत देव, प्रीति और निकहत जरीन अंतिम 16 में जगह बनाई। अरुंधती चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। शतरंज में भी महिला और पुरुष खिलाड़ी ने राउंड तीन के मैच खेले। साथ ही साथ टेनिस, स्विमिंग, रग्बी, जूडो और जिम्नास्टिक्स में भी भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश की। इससे पहले भारत ने रविवार को पांच मेडल हासिल किए थे। इसमें से तीन मेडल रोइंग (दो सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) में और दो मेडल शूटिंग (एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) में मिले। Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स ; Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल ; Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट; Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Live Updates

Asian Games 2023 Day 2 Live Updates: एशियन गेम्स में भारत के कुल 11 मेडल हो गए हैं। इसमें 2 गोल्ड शामिल है।

19:22 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Updates: बॉक्सर निशांत देव ने अगले राउंड में बनाई जगह

बॉक्सर निशांत देव ने मेन्स की 71 किग्रा. श्रेणी में नेपाल के दीपेश लामा को 5-0 से हरा दिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निशांत देव ने दीपेश लामा के खिलाफ जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। निखत, प्रीति, दीपक और अब निशांत ने अगले राउंड में जगह बना ली है।

19:18 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Updates: वुशु में विक्रांत बलियान 1-2 से हारे

वुशु में मेन्स 65 किग्रा. श्रेणी में भारत के विक्रांत बलियान 1-2 से हार गए हैं। यह मुकाबला राउंड ऑफ 16 का था। विक्रांत को इंडोनेशिया के सैमुअल मार्बुन ने 1-2 से हरा दिया।

17:42 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Updates: बॉक्सिंग में दीपक भोरिया राउंड 16 में पहुंचे

बॉक्सिंग की मेन्स 51 किग्रा. श्रेणी में भारतीय बॉक्सर दीपक भोरिया ने राउंड ऑफ 32 में मलेशिया के मुहम्मद आरिफिन को 5-0 से हरा दिया है। इस आसान सी जीत के साथ दीपक ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। दीपक ने पहला राउंड 5-0 और दूसरा 4-1 से जीता था।

17:37 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Update: वुशु में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है

वुशु में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। महिलाओं की 60 किग्रा. श्रेणी में भारत की रोशिबिना देवी ने कजाकिस्तान की एमान करश्यगा को हरा दिया है। इसी के साथ रोशिबिना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमी में पहुंचते ही भारत का कम से कम एक ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है।

17:02 (IST) 25 Sep 2023
Boxing में अरुंधति चौधरी चीन की खिलाड़ी से 0-5 से हारीं

एशियन गेम्स में बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की अरुंधति चौधरी चीन की यांग लियू से तीनों राउंड हार गई हैं। फाइनल स्कोर के बाद यांग ने मुकाबला 0-5 से जीत लिया। अपनी उम्र से 10 साल बड़ी यांग लियू का मुकाबला करते हुए पहला और दूसरा राउंड हारने के बाद तीसरा राउंड भी हार गईं।

16:55 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: बॉक्सिंग में अरुंधति चौधरी का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन यांग लियू से

बॉक्सिंग की 66 किग्रा. श्रेणी में भारत की अरुंधति चौधरी का मुकाबला चीन की विश्व चैंपियन यांग लियू से है। पहले राउंड में अरुंधति 5-0 से हार गई हैं।

16:25 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: अंकतालिका में पांचवें स्थान पर भारत

भारत अंकतालिका में टॉप पांच में एंट्री कर चुका है।

16:18 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: महिला क्रिकेट

जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच के बाद कहा कि लगातार फाइनल हारने के बाद यह गोल्ड मेडल टीम के लिए काफी अहम था। उन्हें खुशी है वह मैच जीत पाए।

16:16 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: चेस – राउंड 4

विदित गुजराती ने ले टुआ मिन को हराया। वहीं अर्जुन ने इरान के सैयद मोहम्मादेन के खिलाफ ड्रॉ खेला। दूसरी ओर भारत की कोनेरू हंपी को हो येफान के खिलाफ हार मिली लेकिन हरिका द्रोनावल्ली ने याकूबेवाव के खिलाफ ड्रॉ खेला।

16:02 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: वह पल जो आपको भावुक कर देगा

देखिए वह पल जब पोडियम पर खड़ी थी टीम इंडिया और बज रहा था राष्ट्रगान

15:51 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: भारत के आज के मेडल

क्रिकेट – महिला टीम – गोल्ड मेडल

शूटिंग – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम – गोल्ड

शूटिंग – 10 मीयर एयर राइफल (ऐश्वार्य प्रताप सिंह) – ब्रॉन्ज

रोइंग – मेंस 4 – ब्रॉन्ज

रोइंग – मेंस क्वाडरपल स्कल्स – ब्रॉन्ज

15:31 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट की मेडल सेरेमनी

भारतीय टीम ने पोडियम पर खड़े होकर गोल्ड मेडल हासिल किया। पहली बार क्रिकेट में भारत ने गोल्ड मेडल चाहिए।

14:46 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट – महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 19 रन से हराकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। भारत ने पहले करते हुए 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका की टीम 20 ओवर में केवल 97 रन ही बना सकी।

यह भारत का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स में पहला गोल्ड मेडल है। वहीं इन एशियन गेम्स में यह देश का दूसरा मेडल है।

14:40 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: शतरंज – महिला इंडीविजुअल राउंड 3 में कोनेरू हंपी ने खेला ड्रॉ

महिला इंडीविजुअल राउंड 3 में भारत की हारिका द्रोणावल्ली को चीन की हो येफन के खिलाफ हार का सामवा करना पड़ा। वहीं दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने चीन की जो जिनर के साथ ड्रॉ खेला।

14:36 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट – महिला टीम गोल्ड के करीब

भारतीय महिला टीम भी जीत के करीब है। श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को गोल्ड जीतने के लिए 12 गेंदों में 30 रन बनाने हैं।

14:11 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games से बाहर हुई रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के दावेदार माने जा रहे शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी टेनिस मेन्स डबल्स में हार गए हैं। राउंड 2 में उन्हें उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने 2-6, 6-3 और 10-6 से हरा दिया। इस हार के साथ ही बोपन्ना और भांबरी की जोड़ी एशियन गेम्स से बाहर हो गई है।

13:52 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: हैंडबॉल (महिला) – जापान ने भारत को 13-41 से हराया

भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को ग्रुप बी के मुकाबले में जापान के खिलाफ 13-41 से हार का सामना करना पड़ा।

13:18 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट – भारत ने श्रीलंका को दिया 117 रनों का लक्ष्य

भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधना ने 45 गेंदों पर 46 रन औ जेमिमा ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए। पिच काफी मुश्किल थी जिसपर खेलना आसान नहीं था। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्राबोधानी, सुगनडिका और रानावीरा ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों को अब 117 के लक्ष्य का बचाव करना है।

12:36 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: महिला क्रिकेट – भारत का स्कोर -89/2

भारतीय महिला टीम ने दो विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 46 और शेफाली वर्मा नौ रन बनाकर आउट हुई। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष क्रीज पर है।

12:02 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: शूटिंग – चौथे स्थान पर रहे विजयवीर सिद्धु

भारत के विजयवीर सिद्धु 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने छह सीरीज में 21 हिट किए। वह एलिमिनेट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे

12:00 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेनिस – रामकुमार- साकेत राउंड ऑफ 16 में

रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी ने इंडोनेशिया की इगनाटिस सुशांतू और डेविड सुशांतू की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।

11:56 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: शूटिंग – विजयवीर एक्शन में

भारत के विजयवीर 25 मीटर रैपिड पिस्टल में चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच सीरीज में 18 अंक हासिल किए हैं।

11:48 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट – दिग्गज खिलाड़ियों ने दी टीम को शुभकामनाएं

शिखर धवन ने भारतीय महिला टीम को और लसित मलिंगा ने श्रीलंका की टीम को इस गोल्ड मेडल मैच के लिए शुभकामनाए दी हैं ।

11:16 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: महिला क्रिकेट – बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला गया था। बांग्लादेश ने पांच विकेट और 10 गेंदे रहते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान को खाली हाथ लौटना पड़ा

11:13 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: महिला क्रिकेट फाइनल – भारत ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें गोल्ड मेडल मैच में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

10:54 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: 11 बजे तक ऐसा है अंकतालिका का हाल

10:46 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates: ई-स्पोर्ट्स स्टार से मिले सुमित नागल

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ई-स्पोर्ट्स में लीग ऑफ लेजेंड्स के स्टार फेकर से मिले। उन्होंने इसे सपना सच होने वाला पल बताया।

10:28 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games Live Updates:भारत आज जीत चुका है पांच मेडल

आज के दिन की बड़ी अपडेट्स

शूटिंग – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम – गोल्ड

शूटिंग – 10 मीयर एयर राइफल (ऐश्वार्य प्रताप सिंह) – ब्रॉन्ज

रोइंग – मेंस 4 – ब्रॉन्ज

रोइंग – मेंस क्वाडरपल स्कल्स – ब्रॉन्ज

शूटिंग – पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर इंडीविजुअल – ब्रॉन्ज

10:27 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games 2023 Day 2 Live Updates: शूटिंग – भारत के नाम एक और ब्रॉन्ज

भारत ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। विजयवीर सिद्धु, अनीश भानवाला और आदर्श सिंह ने देश को मेडल दिलाया। अब यह खिलाड़ी व्यक्तिगत इवेंट में भी चुनौती पेश करेंगे।

10:22 (IST) 25 Sep 2023
Asian Games 2023 Day 2 Live Updates: टेनिस – ऋतुजा भोसले राउंड ऑफ 16 में पहुंची

भारत की टेनिस खिलाड़ी ऋतुजा भोसले ने कजाकिस्तान की अरुजहान को 7-6 (2), 6-2 से हराया और अगले राउंड में जगह बनाई।

हांगझू एशियाई खेलों में रविवार 24 सितंबर को पहले दिन के बाद पदक तालिका की स्थिति इस प्रकार रही। 

देश स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक कुल पदक चीन 20 7 3 30 दक्षिण कोरिया 5 4 5 14 जापान 2 7 5 14 हॉन्गकॉन्ग 2 0 5 7 उज्बेकिस्तान 1 3 3 7 ताइपे 1 1 2 4 भारत 0 3 2 5 इंडोनेशिया 0 1 3 4 मंगोलिया 0 1 2 3 ईरान 0 1 1 2 कजाकिस्तान 0 1 1 2 यूएई 0 1 1 2 ब्रुनेई 0 1 0 1 वियतनाम 0 0 2 2 मकाउ 0 0 1 1 उत्तर कोरिया 0 0 1 1 फिलीपींस 0 0 1 1 थाइलैंड 0 0 1 1