भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में एशियन गेम्स 2023 की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। भारत को अब फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरना है जिसने इस इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया और फाइनल में पहुंची। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है।

बांग्लादेश को हराकर भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और बांग्लादेश की टीम को 17.5 ओवर में 51 रन पर ऑलआउट कर दिया। महिला क्रिकेट में यह भारत के खिलाफ बांग्लादेश के सबसे न्यूनमत स्कोर रहा। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे बड़ी 12 रन की पारी खेली तो वहीं भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा चार सफलता हासिल की।

भारत को जीत के लिए 52 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई। इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना 7 रन जबकि शेफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गई थीं, लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। भारत को इस मैच में 70 गेंद शेष रहते हुए जीत मिली और इस टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। भारत अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई। भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बांग्लादेश को साल 2016 में 61 गेंद शेष रहते हराया था।

महिला T20I में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष रहने पर)

70 गेंद – भारत, 2023
61 गेंद – पाकिस्तान, 2016
51 गेंद – साउथ अफ्रीका, 2013