एशिया कप 2023 में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने के लिए बेताब थे। एक बार मैच बारिश की भेंट चढ़ गया वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता। अब बारी है एशियन गेम्स कि जहां फिर फैंस को अलग-अलग खेलों में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी। इसमें क्रिकेट भी शामिल है।
नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम
जैवलिन थ्रो में इस बार भारत और पाकिस्तान की सीधी टक्कर होगी। भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड के लिए दावेदारी पेश करेंगे। जैवलिन थ्रो में एक और नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हैं। वहीं अरशद नदीम कॉमनवेल्थ चैंपियन होने के साथ-साथ 90 मीटर का मार्क भी हासिल कर चुके हैं। नीरज अब तक यह दूरी तय नहीं कर पाए हैं। ये खिलाड़ी 4 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे।
कबड्डी
कबड्डी में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये दोनों ही देश कबड्डी के पावरहाउस हैं। पाकिस्तान की पुरुष टीम दो बार एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची है और दोनों ही बार उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा। इस बार दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। नॉकआउट राउंड में दोनों का आमना-सामना हो सकता है।
हॉकी
क्रिकेट से भी पहले से हॉकी के मैदान भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बनता आ रहा है। ओलंपिक से लेकर वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स तक में इन दो देशों के बीच गोल्ड के लिए कड़ी प्रतियोगिता नजर आती थी। बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तानी हॉकी का स्तर गिरा है, लेकिन फिर भी इन दोनों टीमों का मैच रोमांचक ही होता है। इस बार एशियन गेम्स में ये दोनों टीमें 30 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
क्रिकेट में भी हो सकती है टक्कर
एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है जहां भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत होगी। पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में भारत और पाकिस्तान सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। इसके बाद सेमीफाइनल में भी दोनों का सामना नहीं होगा। हालांकि दोनों टीमें अगर जीत हासिल करती हैं तो फैंस को फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला देखने को मिल सकता है। महिला और पुरुष दोनों वर्ग का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है।
टेनिस कोर्ट पर दिग्गजों का आमना-सामना
टेनिस कोर्ट पर भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। भारत की ओर से रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम अल कुरैशी एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले हैं। ये दोनों एक साथ साल 2010 में यूएस ओपन का फाइनल खेल चुके हैं। हालांकि, जब इनका आमना-सामना होगा तो मुकाबला देखने लायक होगा, क्योंकि दोनों को एक-दूसरे की खूबियां और कमियां अच्छे से पता हैं।