Asian Games Medal Tally 2023 Update: में भारत की सभी प्रतियोगिताएं खत्म हो गई हैं। 14वें दिन भारत के लिए सबसे आखिरी मेडल पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में आया। साथ ही भारत ने आज क्रिकेट, आर्चरी (2 गोल्ड), बैडमिंटन और कबड्डी (मेन्स और विमेंस) में कुल 6 गोल्ड मेडल आए। इसके अलावा भारत ने आखिरी दिन 4 सिल्वर मेडल भी जीते वहीं 2 ब्रॉन्ज मेडल भी नाम किए। भारत ने कुल 107 मेडल के साथ 19वें एशियाई खेलों में अपना अभियान खत्म किया है जो कि ऐतिहासिक प्रदर्शन है।
एशियन गेम्स में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन
भारत का यह एशियन गेम्स में ही नहीं बल्कि किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में 101 मेडल जीते थे जो कि दिल्ली में ही आयोजित हुए थे। वहीं एशियन गेम्स में भी भारत का यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में मेडल टैली में 100 का आंकड़ा पार किया है। अभी तक एशियन गेम्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 जकार्ता एशियम गेम्स में था। भारत ने तब कुल 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड और 23 सिल्वर मेडल थे। वहीं 31 ब्रॉन्ज मेडल थे। इस बार कुल मेडल की संख्या 107 है, जिसमें 28 गोल्ड हैं।
एथलेटिक्स में आए सबसे ज्यादा मेडल
एशियन गेम्स 2023 में सबसे ज्यादा 29 मेडल एथलेटिक्स में आए हैं। एथलेटिक्स में 6 गोल्ड मेडल, 14 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए। 6 गोल्ड में नीरज चोपड़ा, पारुल चौधरी, अविनाश साबले, मेन्स 4*400 रिले, अनु रानी (जेवलिन) और तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल जीता। शूटिंग में भारत ने कुल 22 मेडल जीते। इसमें 7 गोल्ड शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल शूटिंग में ही जीते। इसके अलावा इस पूरे एशियन गेम्स के दौरान 1 अक्टूबर की तारीख ऐसी थी जब भारत ने सबसे ज्यादा 15 मेडल जीते थे।
आखिरी दिन इन खेलों में आए मेडल
बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल फाइनल जीतकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। वहीं मेन्स क्रिकेट के फाइनल में भारत को गोल्ड मेडल मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत को उच्च वरीयता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। हॉकी में महिला टीम कांस्य पदक मुकाबले में जापान को हराकर शीर्ष पर रही। कुश्ती में दीपक पुनिया ने 86 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता। विक्की और सुमित अपनी-अपनी श्रेणियों से बाहर हो गए। बाद में पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने हांग्जो में रजत पदक जीता।