1951 में भारत में पहले एशियन गेम्स का आयोजन हुआ था। इसके बाद से हर चार साल में एक बार इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस साल चीन के हांगजो में इन खेलों के 19वें संस्करण का आयोजन होगा। भारत इस बार 600 से ज्यादा एथलीट का दल चीन भेजने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी भारत झोली भर के मेडल अपने नाम करेगा। अगर इतिहास की तरफ देखें तो इस बार भी एथलेटिक्स से सबसे ज्यादा मेडल लाने की उम्मीद है।
भारत ने एशियन गेम्स में जीते 672 मेडल
83 साल के इतिहास में यूं तो भारत ने 672 मेडल हासिल किए हैं जिसमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इन मेडल्स में सबसे बड़ी संख्या एथलेटिक्स से आए मेडल की है। जैवलिन थ्रो के स्टार नीरज चोपड़ा से पहले ही एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स देश का डंका बजा चुके हैं। एशियन गेम्स में जिन टॉप पांच खेलों में भारत को सबसे ज्यादा मेडल मिले हैं उसमें एथलेटिक्स, रेसलिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और टेनिस में हासिल हुए हैं।
एथलेटिक्स में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
एथलेटिक्स में भारत ने अब तक कुल 254 मेडल हासिल किए हैं। इनमें 79 गोल्ड, 88 सिल्वर और 87 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। यह संख्या दूसरे नंबर पर मौजूद रेसलिंग की लगभग पांच गुना है। भारत एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर है। इस बार सिर्फ जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा से ही नहीं बल्कि कई अन्य इवेंट्स में भी मेडल्स की उम्मीदे हैं। इस बार भारत के इस इवेंट में रिकॉर्ड मेडल हासिल करने की उम्मीदें हैं क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था।
रेसलिंग में भी भारत का बोलबाला
एथलेटिक्स के बाद दूसरे नंबर पर रेसलिंग है जिसमें भारत ने 59 मेडल हासिल किए हैं। इन में 59 मेडल्स में 11 गोल्ड, 21 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। एशियन गेम्स में रेसलिंग का स्तर का काफी मुश्किल होता है क्योंकि इस खेल के पावर हब (सबसे कामयाब देश) कहे जाने वाले ज्यादातर देश एशियन गेम्स का हिस्सा होते हैं।
शूटिंग में भी दिखा भारत का दम
इसके बाद तीसरे स्थान पर है शूटिंग। इस खेल में भारत ने 58 मेडल हासिल किए हैं जिसमें उन्होंने नौ गोल्ड, 21 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शूटिंग शामिल नहीं था और इस कारण भारतीय निशानेबाज एशियन गेम्स के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।
बॉक्सिंग और टेनिस में भी भरी भारत की झोली
बॉक्सिंग में भारत को 57 मेडल हासिल हुए हैं। भारत ने जिन खेलों में सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं उसमें बॉक्सिंग चौथे स्थान पर है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस इवेंट में 9 गोल्ड, 16 सिल्वर और 32 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं पांचवें नंबर पर हैं टेनिस। टेनिस में भारत को 32 मेडल अपने नाम किए हैं। इस खेल में भारतीय खिलाड़ियों को नौ गोल्ड, छह सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं।