ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की जीत में टीम के गेंदबाजों साई किशोर व वाशिंगटन सुंदर के अलावा इस टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ी भूमिका निभाई।

इस मैच में भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना पाई और इसके बाद टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 9.2 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। यशस्वी इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर उनका दो दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।

तिलक वर्मा ने तोड़ा यशस्वी जयसवाल का रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 211.54 का रहा। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने यशस्वी जयसवाल का दो दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। यशस्वी जयसवाल ने एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी।

वह टी20 इंटनरेनशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से नॉकआउट मैच में 50 प्लस की पारी खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने थे। यशस्वी जयसवाल ने यह कमाल 21 साल 279 दिन की उम्र में किया था, लेकिन अब तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से टी20 आई में नॉकआउट मैच में 50 प्लस की पारी खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। तिलक वर्मा ने 20 साल 332 दिन की उम्र में यह कमाल किया और यशस्वी से आगे निकल गए।

T20I नॉकआउट मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

20 वर्ष 332 दिन – तिलक वर्मा बनाम बांग्लादेश
21वर्ष 279 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम नेपाल
25 वर्ष 150 दिन – विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका
25वर्ष 152 दिन – विराट कोहली बनाम श्रीलंका

तिलक वर्मा ने की युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या की बराबरी

तिलक वर्मा ने एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली और टी20 आई में भारत की तरफ से किसी सेमीफाइनल मैच में 50 प्लस की पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या ऐसा कर चुके हैं। इनमें से युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक बार ऐसा किया है और अब तिलक वर्मा ने उनकी बराबरी कर ली। वहीं विराट कोहली ने टी20 आई के सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से तीन बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया है।

7 साल के बाद कोहली जैसा कमाल तिलक ने किया

टी20 इंटरनेशनल नॉकआउट मुकाबले में भारत की तरफ से 50 प्लस की पारी और एक विकेट लेने का कमाल साल 2016 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, लेकिन अब 7 साल के बाद तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करते हुए उनकी बराबरी कर ली। तिलक वर्मा ने इस मैच में 55 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें