छह सितंबर को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को किट देकर उन्हें विदा किया गया था। इस समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एथलीट्स को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई थी कि इस बार भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी उम्मीद जताई थी कि भारत 100 मेडल जीतने वाला है। क्या वाकई में ऐसा हो सकता है। क्या भारत इस बार 100 मेडल का मार्क हासिल कर सकेगा?

भारत ने 2018 के एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे जिसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज शामिल थे । यह भारत का एशियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भारत अपने इस प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेगा। भारत ने हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स के लिए 655 एथलीट्स का दल भेजा है। इस दल में पांच ओलंपिक मेडलिस्ट शामिल हैं जो कि मेडल के दावेदार होंगे। इस बार कुछ खेलों की वापसी हुई है वहीं कुछ खेलों में भारत की दावेदारी मजबूत हुई है जिसके कारण उम्मीद जताई जा रही है कि भारत इस एशियाड में 100 मेडल हासिल कर सकता है।

शूटिंग

इस बार शूटिंग में भारत और ज्यादा मेडल की उम्मीद करेगा। शूटिंग में 10 नए इवेंट्स को शामिल किया गया है। भारत ने पिछली बार नौ मेडल जीते थे जिसमें दो गोल्ड मेडल शामिल थे। हाल ही में शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा।

शतरंज

इन एशियन गेम्स में शतरंज की वापसी हुई है जिसके लिए भारत ने मजबूत दल भेजा है। पुरुष वर्ग में भारत के नंबर वन खिलाड़ी डी गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन इरिगासी, पी हरिकृष्णा और हाल ही वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतने वाले आर प्रज्ञानंदा शामिल हैं। भारत इन खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद होगी। वहीं महिला वर्ग में दिग्गज कोनेरू हंपी, डी हारिका और आर वैशाली भी मेडल की दावेदार होंगी।

क्रिकेट

साल 2014 के बाद अब जाकर क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। भारत की महिला और पुरुष टीम काफी मजबूत चुनौती पेश करेंगे और दोनों ही मेडल के दावेदार हैं। पिछले एशियन गेम्स मे यह दो इवेंट्स नहीं थे।

एथलेटिक्स

भारत को इस बार एथलेटिक्स में भी ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद होगी। पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। वह हांगझू एशियन गेम्स में भी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। हाल ही में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय रिले टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। शैली सिंह, मुरली श्रीशंकर और जेस्विन एलड्रिन जैसे स्टार खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं।