हांगझू में हुए एशियन गेम्स में भारत ने 107 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने 2018 में इंडोनेशिया में 70 पदक जीते थे लेकिन हांगझू में उन्होंने बड़ा सुधार करते हुए 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इन खेलों में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने एक से ज्यादा इवेंट्स में मेडल जीते। शूटिंग और तीरंदाजी में खिलाड़ियों ने एक से ज्यादा मैचों में मेडल्स जीते। दो ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने चार-चार मेडल जीते, 5 खिलाड़ियों ने तीन-तीन मेडल जीते। वहीं 28 ऐसे खिलाड़ी थे जो दो-दो मेडल जीतने में कामयाब रहे।

इशा सिंह

इशा सिंह भारत के लिए चार मेडल जीतने में कामयाब रहीं। उन्होंने एक गोल्ड और तीन सिल्वर अपने नाम किए। इशा ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा 25 मीटर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम और व्यक्तिगत इवेंट का सिल्वर मेडल भी देश को दिलाया। वह 10 मीयर एयर पिस्टल में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।

एश्वर्य प्रताप सिंह

भारतीय राइफल शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह ने इन खेलों में चार मेडल हासिल किए हैं। वह इकलौते भारतीय पुरुष एथलीट हैं जिन्होंने हांगझू चार अलग-अलग इवेंट्स में देश के लिए मेडल जीते । उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर थ्री पॉजिशन में गोल्ड, 50 मीटर 3P राइफल के व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर और 10 मीटर एयर राइफल के व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

प्रवीण ओजस

भारत के कंपाउंड तीरंदाज और वर्ल्ड चैंपियन प्रवीण ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में, पुरुष टीम इवेंट में और व्यक्तिगत टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। व्यक्तिगत इवेंट में उन्होंने अपने ही आदर्श अभिषेक वर्मा को मात देकर गोल्ड जीता था। यह उनका पहला एशियाड था।

ज्योति वेन्नम सुरेखा

भारत की दिग्गज तीरंदाज ज्योति वेन्नम ने भी हांगझू में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्होंने ओजस के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट, महिला टीम इवेंट और व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को मात दी थी। यह पहला मौका है जब ज्योति एशियाड के व्यक्तिगत इवेंट में मेडल जीतने में कामयाब रही।

तीन मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

1) आशी चोकसी – (दो सिल्वर एक ब्रॉन्ज )
2) विथ्या रामराज – (2 सिल्वर एक ब्रॉन्ज)