Asian Games 2023 Updates: भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का आधिकारिक रूप से पहला दिन 24 सितंबर, रविवार को शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने पांच पदक झटक लिए। उनमें से तीन पदक रोइंग में आए जबकि एयर राइफल शूटर्स ने दो पदक जीते। इस बीच महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करके पदक पक्का कर लिया, जबकि बॉक्सर निकहत जरीन और मेंस फुटबॉल टीम अपने-अपने मुकाबलों के अगले दौर में पहुंच गईं। मेंस फुटबॉल टीम राउंड 16 में पहुंची। वहीं निकहत जरीन प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंची। एक अन्य बॉक्सर प्रीति पवार ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। 19वें एशियन गेम्स को लेकर हमारी कवरेज जारी है। हांगझू में तीसरे दिन के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें।
Asian Games 2023 Day 1: महिला क्रिकेट में भारत का पदक पक्का।
भारत ने एशियन गेम्स 2023 के आधिकारिक रूप से पहले दिन 24 सितंबर, रविवार को पांच पदक झटक लिए। उनमें से तीन पदक रोइंग में आए, जबकि एयर राइफल शूटर्स ने दो पदक जीते। इस बीच महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करके पदक पक्का कर लिया, जबकि बॉक्सर निकहत जरीन और मेंस फुटबॉल टीम अपने-अपने मुकाबलों के अगले दौर में पहुंच गईं।
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम का भी सफर समाप्त हुआ। 2018 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। कोरिया ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की, लेकिन साथियान और शरत ने अच्छा प्रदर्शन किया। महिला टीम आज राउंड 16 में थाईलैंड से हार गई। अब सोमवार को मिक्सड डबल्स से शुरुआत होगी। 2018 में सेमीफाइनल में कोरिया से हार ही मिली थी।
सुनील छेत्री के गोल की मदद से भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने रविवार को म्यांमा से 1-1 से ड्रा खेलकर एशियाई खेलों के राउंड 16 में प्रवेश किया। अब प्री क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना सऊदी अरब से होगा।
75वें मिनट में जाकर म्यांमार ने गोल करके टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया है। धीरज सिंह और भारतीय डिफेंस यैन क्यू के हेडर को रोक नहीं पाए। यह भारत के लिए खतरे की घंटी है।
श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में छठे स्थान पर रहे। वह 54.48 सेकंड का समय ही निकाल सके।
हरमीत देसाई के बाद जी साथियान को भी हार का सामना करना पड़ा। साथियान को पार्क गैंगहियोन ने 3-2 से मात दी। भारत अब इस मैच में 0-2 से पिछड़ रहा है। अगर अचंत यह मुकाबला हार जाते हैं तो भारतीय पुरुष टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
भारत की हारिका द्रोणावाल्ली और कोनेरू हंपी ने राउंड 2 के मैचों में जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में विदित गुजराती को कजाकिस्तान के इंटरनेशल मास्टर से हार मिली। वहीं अर्जुन इरिगैसी ने ग्रैंड मास्टर लु टुआन के खिलाफ ड्रॉ खेला।
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। भारतीय कोच इगोर स्टिमाच राहुल केपी की जगह गुरकीरत को लेकर आए हैं। पहले हाफ में केपी को यैलो कार्ड के बाद वॉर्निंग भी मिली थी। भारतीय टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी।
चरनजोत सिंह ने लूजर्स ब्रेकेट राउंड का मुकाबला जीत लिया है। वहीं करमन सिंह को हार का सामना करना पड़ा। भारत को आज इस्पोर्ट्स में कोई बड़ी जीत नहीं मिली है।
भारतीय फुटबॉल टीम ने पहले हाफ में 1-0 से आगे है। भारत के लिए यह इकलौता गोल सुनील छेत्री ने 23वें मिनट में किया। म्यांमार ने अपनी रफ्तार से भारत को परेशान किया है। पहले हाफ में कई यैलो कार्ड दिए गए।
हरमीत देसाई को कोरिया के जेहुयन एन के खिलाफ पहले सिंगल्स मुकाबले में 9-11,8-11,9-11 से हार मिली। भारत फिलहाल 0-1 से पिछड़ रहा है।
सुनील छेत्री ने पेनल्टी ली और बिना कोई गलती किए अपनी टीम के लिए अहम गोल दागा। टीम इंडिया ने अब मैच में 1-0 की लीड ले ली है।
भारतीय फुटबॉल टीम म्यांमार का सामना करने उतरी है। टीम को रहीम अली डी के अंदर शॉट लने की कोशिश में तभी म्यांमार के जर्सी नंबर 7 ने उन्हें पीछे से टैकल किया जिससे रहीम गिर गए। भारत को पेनल्टी शॉर्ट मिला।
अबसे कुछ देर में भारतीय फुटबॉल टीम एक्शन में होगी। नॉकआउट में जाने के लिए काफी अहम है कि भारत यह मुकाबला अपने नाम करें।

निकहत जरीन ने (45-50 किलोग्राम) राउंड ऑफ 32 में 5-0 से जीत हासिल की और अगले राउंड में जगह पक्की। उन्होंने ड्रॉ की सबसे मुश्किल चुनौती पार कर ली है।
https://twitter.com/BFI_official/status/1705903841580060903?t=JswCbZflxk1746sJW806CA&s=19
दूसरे राउंड में भी निकहत जरीन ने जीत हासिल की। हालांकि इस बार वियतनाम की खिलाड़ी को दो जजों ने 9 अंक दिए हैं। अब तक निकहत हावी दिखाई दे रही हैं।
निकहत जरीन ने पहले राउंड में दबदबा रखा। उन्होंने पहला राउंड 5-0 से अपने नाम किया। उन्होंने एक तरफ से होल्ड किया और फिर हुक किया। वियतनाम की खिलाड़ी दो काउंट ऑफ 8 मिला।
मेंस इवेंट में ग्रैंड मास्टर विदित गुजराती ने बांग्लादेश के इंटनेशनल मास्टर मोहम्मद फहद रहमान को मात दी। वहीं अर्जुन ने फिलिपींस ने इंटरनेशनल मास्टर पॉलो बारमिनहा को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
भारत की दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने पहले राउंड में यूएई की मोबिना को हराया। वहीं हरिका ने राउडा अलाली को हराया। दोनों ही खिलाड़ी दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। भारत को इन दोनों से मेडल की उम्मीद है।
भारत की पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल में कोरिया का सामना करेगी। हरमीत देसाई और जी साथियान रिवर्स सिंगल मुकाबले खेलेंगे। वहीं भारत को पिछला मुकाबला जिताने वाले अचंत शरत इस बार केवल एक ही मुकाबला खेलेंगे।
भारत महिला रग्बी सेवेन टीम को पूल एफ में लगातार दूसरी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत को दूसरे मैच में जापान ने 0-45 से हराया। इससे पहले भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 0-38 से मात मिली थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर आज बड़ी जीत हासिल की जिसमें पूजा वस्त्राकर का रोल अहम रहा।
भारतीय ट्रैप शूटर राजेश्वरी ओलंपिक काउंसिंल ऑफ एशिया के एक्टिंग अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह की बेटी है। दोनों इन एशियन गेम्स में अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे।
भारत के लिए निकहत जरीन मेडल की बड़ी दावेदार हैं। हालांकि उन्हें काफी मुश्किल ड्रॉ मिला है। एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को वरीयता नहीं दी गई है। जिसके कारण निकहत पहले ही मैच में वर्ल्ड चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट का सामना करना पड़ रहा है।
अबसे कुछ समय बाद भारत की पुरुष टीम म्यांमार का सामना करने उतरेगी। भारत यह मैच जीतकर नॉकआउट में पहुंचना चाहेगा। पिछले मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से जीत मिली थी।
भारतीय महिला टीम को थाईलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय फुटबॉर टीम ने अपना सबकुछ इस मैच में झोंक दिया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई।
अबसे कुछ देर में भारत की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन वियतनाम की उसी खिलाड़ी का सामना करने उतरेंगी जिन्हें उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराया
भारत की ऐपे फेंसर तनिक्षा खत्री को ऐपे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के मैन वेई विवियन के 7-15 से हार का सामना करना पड़ा।
रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी ने नेपाल की जोड़ी को 6-2,6-3 से जीत दर्ज की। अब वह अगले मुकाबले में उजबेकिस्तन और इंडोनेशिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता होगा।
महिला क्रिकेट में श्रीलंका ने दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की। पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट खोकर 75 रन बनाए थे वहीं श्रीलंका ने 16.3 ओवर में लीड हासिल कर किया।
इस इवेंट का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर गोल्ड पर होगी।
भारत के लिए एशियन गेम्स का दूसरा दिन काफी अहम है। इस दिन भारत कोई मेडल इवेंट तो नहीं है लेकिन कई खेलों में भारतीय चुनौती की शुरुआत होगी। दिन की शुरुआत में महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा। टेबल टेनिस की महिला और पुरुष टीमें प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगी। रोइंग और सेलिंग में क्वालिफिकेशन रेस का दौर जारी रहेगा। बॉक्सिंग में भी स्टार खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वुशु खिलाड़ी भी रविवार को रिंग में उतरेंगे। भारत की दोनों फुटबॉल टीमें भी एक्शन में होंगी।