India at Asian Games 2023, Day 11 Updates: एशियन गेम्स के 11वें भारत ने 11 मेडल जीते। भारत की मेडल की संख्या 81 तक पहुंच गई है जिसमें ऐतिहासिक 18 गोल्ड शामिल हैं। दिन का पहला मेडल भारत को 35किमी रेस वॉक में हासिल हुआ जहां राम बाबू और मंजू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं इसके बाद कंपाउंड तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा ने देश को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कोरिया को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। भारत के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय राउंड ऑफ 16 के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। स्क्वाश मिक्सड डबल्स में हरिंदरपाल सिंह और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उम्मीद के मुताबिक गोल्ड जीता वहीं किशोर जेना ने सिल्वर अपने नाम किया। एथलेटिक्स के फिर एक बार मेडल की बौछार हुई। 800 मीटर महिला वर्ग में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीता। भारत की महिला रिले (4×400 मीटर) टीम ने सिल्वर और पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता। 5000 मीटर फाइनल में अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ताजा पदक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
Asian Games: भारत ने 11वें दिन 12 मेडल जीते, उसकी पदक संख्या बढ़कर 81 हो गई।
भारत ने स्क्वाश मिक्सड डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी हरिंदरपाल सिंह और दीपिका पल्लीकल ने पहले राउंड में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और निर्णायक गेम को 11-9 से समाप्त कर इस मैच को 2-1 से जीत लिया। हरिंदरपाल सिंह और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी पहले गेम में 7-11 से हार गई थी। इसके भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम 11-7 से और तीसरा गेम 11-9 से जीत लिया।
रेसलिंग से भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, सेमीफाइनल मुकाबले के 87 किग्रा. कैटेगेरी में सुनील कुमार ईरान के नासेर अलीजादेह से 1-7 से हार गए हैं। सुनील का मुकाबला अब शाम को ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा।
भारत ने अब तक इस एशियन गेम्स में 71 मेडल हासिल कर लिए हैं जो आज तक देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय खिलाड़ियों के पास अभी भी कई इवेंट्स में मेडल हासिल करने का मौका है। फैंस 100 पार का लक्ष्य पूरा होते हुए देखना चाहते हैं।
भारत के ग्रीको रोमन रेसलर सुनील का जीत का सिलसिला जारी है। 87 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तजाकिस्तान के सुखरोब को 9-1 से हराया। अब उनका मुकाबला इरान के नासिर अलिजादेह से होगा।
भारत के नंबर पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने पुरुष सिंगल्स के प्रीक्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के दिमीत्री पनारिन को 21-12,21-13 से हराया। वह गुरुवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
ओजस प्रवीण और ज्योति वेन्नम सुरेखा ने मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कोरियाई जोड़ी को 159-158 से मात दी। यह भारत का इस इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है। ओजस और ज्योति ने इतिहास रच दिया है
?? ? ???? ??? ?? ???????! ??#KheloIndiaAthletes Ojas and @VJSurekha have hit the bullseye and clinched India's FIRST GOLD in archery, defeating Korea by a scoreline of 159 – 158! ???
— SAI Media (@Media_SAI) October 4, 2023
Their impeccable skill and teamwork have earned them the ultimate… pic.twitter.com/eMmhxU6W7b
टॉप सीड ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस प्रवीण गोल्ड मेडल के लिए साउथ कोरियाई जोड़ी का सामना कर रहे हैं। दोनों के बीच काफी कीरीबी मुकाबला चल रहा है।
पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री वारदिनी को 21-16, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अगले राउंड में सिंधु का सामना चीन की हे बीजिंग से होगा।
ग्रीकरोमन रेसलिंग से दिन की पहली अच्छी खबर। सुनील कुमार ने 87 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन के पेंग फेई को 4-3 से हराया। अब वह क्वार्टर फाइनल्स में तजाकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखैव को हराएंगे।
पीवी सिंधु ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी से 21-16 से अपेन नाम किया। पीवी सिंधु की रफ्तार के सामने वारदानी पस्त होती नजर आईं। सिंधु सीधे गेम में यह मुकाबला जीतना चाहेंगी।
ग्रीकोरोमन रेसलिंग में एक बार फिर भारत के लिए निराशाजनक शुरुआत रही। भारत के नीरज उजबेकिस्तान के मखमूद के खिलाफ 5-3 से हारे।
ज्योति वेन्नम और ओजस ने मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कजाकिस्तान की जोड़ी को 159-154 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।
Archery Mixed Team Compound Update ?
— SAI Media (@Media_SAI) October 4, 2023
The No. 1 Seed pair and #KheloIndiaAthletes Ojas and @VJSurekha are on fire as they defeated Kazakhstan (No. 4 Seed) with a spectacular scoreline of 159-155, securing their spot in the Finals! ??
A Silver Medal is assured! ?? Our archers… pic.twitter.com/LwQ359LE3N
भारत को आज दिन का पहला मेडल हासिल हुआ है। राम बाबू और मंजू रानी ने 5:15.14 का समय निकाला और मिक्स्ड टीम इवेंट में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही भारत ने अपने पिछले एशियाड के मेडल्स की बराबरी कर ली है। यह भारत का 70वां मेडल है
?BRONZE IN RACEWALK?
— SAI Media (@Media_SAI) October 4, 2023
?? Athletes Ram Baboo and Manju Rani have secured a BRONZE MEDAL in the 35KM Racewalk (mixed team) with a combined timing of 5:51:14. at #AsianGames2022! ??♀️??
Their journey has been one of sweat and sheer perseverance⚡? Let's cheer out loud for our… pic.twitter.com/lqPQkZy2aX
ओजस और ज्योति वेन्नम की जोड़ी मिक्स्ड टीम के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की जोड़ी का सामना कर रहे है। दूसरे एंड के बाद भारत ने 79-78 की लीड हासिल कर ली है।
राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा का सामना कर रही हैं। कुसुमा ने हाल ही में स्विस ओपन में सिंधु को मात दी थी। सिंधु उन्हें हल्के में नहीं लेंगी।
महिला सिंगल्स : पीवी सिंधु – सुबह 7:30 बजे
पुरुष सिंगल्स : एचएस प्रणॉय – सुबह 7:50 बजे
महिला डबल्स : ट्रीसा/गायत्री – सुबह 8:10 बजे
मिक्स्ड डबल्स: तनीषा/साई – सुबह 8.30 बजे
पुरुष डबल्स: सात्विक/चिराग – सुबह 9:10 बजे
पुरुष सिंगल्स: श्रीकांत किदांबी – सुबह 10:10 बजे
महिला डबल्स: तनीषा/अश्विनी – सुबह 10:30 बजे
भारतीय कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 63-26 से मात देकर बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश को भी इसी स्कोर के साथ मात दी थी। आज टीम ने बेंच पर बैठे कई खिलाड़ियों को मौका दिया और फिर भी यह टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही
मिक्स्ड टीम 35 किमी रेसवॉक भी जारी है। दो घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। महिला वर्ग में भारत की मंजू रानी और पुरुष वर्ग में राम बाबू चुनौती पेश कर रहे हैं
ज्योति वेन्नम और ओजस दियोताले ने मिक्स्ड टीम के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों ने आखिरी एंड में 10 के साथ शुरुआत की। मलेशियाई टीम दबाव में थी और उन्होंने एक 8 अंक का एरो शूट किया भारत ने यह मैच 158-155 से जीता
भारत ने हाफ टाईम से पहले पहले तीसरी बार थाईलैंड को ऑलआउट किया और अब उनकी लीड 37-9 तक पहुंच गई है। भारत ने थाईलैंड पर पूरी तरह दबदबा बनाया हुआ है।
कंपाउंड आर्चरी के मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में ज्योति वेन्नम और ओजस दियोताले मलेशियाई जोड़ी का सामना कर रहे थे। उन्होंने आखिरी एंड से पहले 118-117 की लीड हासिल कर ली है।
भारत की पुरुष कबड्डी टीम आज पूल ए के मुकाबले में थाईलैंड का सामना करने उतरी है। पहले सात मिनट में ही उन्होंने पहला ऑलआउट कर दिया है। टीम इंडिया फिलहाल 13-2 से आगे है।
एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है। अब यह खेल अपने पड़ाव पर आ गए हैं। आज से भारतीय रेसलर्स अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा भी एक्शन में होंगे। बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन गोल्ड जीतने उतरेंगी।
एशियाई खेलों में बुधवार चार अक्टूबर का भारत का कार्यक्रम हांगझोउ, तीन अक्टूबर (भाषा) एशियाई खेलों में भारत का बुधवार चार अक्टूबर का कार्यक्रम इस प्रकार है। एथलेटिक्स सुबह 4:30 बजे: 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम – मंजू रानी, राम बाबू 16:30 बजे: पुरुष ऊंची कूद फाइनल – संदेश जेसी, सर्वेश कुशारे 16:35 बजे: पुरुष भाला फेंक फाइनल – नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना 16:40 अपराह्न: महिलाओं की त्रिकूद फ़ाइनल – शीना नेल्लिकल वर्की 16:55 अपराह्न: महिलाओं की 800 मीटर फ़ाइनल – हरमिलन बैंस, केएम चंदा 17:10 अपराह्न: पुरुषों की 5000 मीटर फ़ाइनल – अविनाश साबले, गुलवीर सिंह 17:45 अपराह्न: महिलाओं की 4 x 400 मीटर रिले फ़ाइनल – भारत 18:05 अपराह्न: पुरुष 4 x 400 मीटर रिले फ़ाइनल – भारत (मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, निहाल विलियम, मिजो कुरियन) कबड्डी: सुबह 6:00 बजे: पुरुष टीम ग्रुप ए मैच – भारत बनाम थाईलैंड दोपहर 1:30 बजे: महिला टीम ग्रुप ए मैच – भारत बनाम थाईलैंड तीरंदाज़ी: सुबह 6:10 बजे: कंपाउंड मिश्रित टीम क्वार्टरफ़ाइनल – भारत बनाम मलेशिया 11:30 पूर्वाह्न: महिला 57 किग्रा सेमीफ़ाइनल – परवीन हुडा 13:15 अपराह्न: महिला 75 किग्रा फ़ाइनल – लवलीना बोरोगोहेन बनाम क्यूई लियान (चीन)