Asian Games 2018 India Medal Tally, Table, Standings, Asiad Games 2018 Medal Tally, Table, Jakarta Asian Games 2018 Day 8,एशियाई गेम्स २०१८ : आठवें दिन हिमा दास ने महिला 400 मीटर में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता और पुरुष वर्ग में मोहम्मद अनस ने भी क्षेत्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एशियाई खेलों में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि दुती दंत 100 मीटर में रजत पदक जीतने में सफल रही। भारत रविवार को कोई स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया लेकिन पांच रजत पदक जीतने में सफल रहा। देश सात स्वर्ण, 10 रजत और 19 कांस्य पदक के साथ कुल 36 पदक जीतकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
हिमा ने दो दिन में दूसरी बार महिला 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीता जबकि अनस भी इसी वर्ग की पुरुष स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। लंबे समय तक लिंग विवाद मामले में संघर्ष करने वाली दुती ने महिला 100 मीटर में फोटो फिनिश में रजत पदक जीता। हिमा और अनस को इन स्पर्धाओं में रजत पदक का ही दावेदार माना जा रहा था क्योंकि इन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी शीर्ष पर रहने के प्रबल दावेदार थे। हिमा ने 50.59 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता और साथ ही दो दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा। एशियाई चैंपियन अनस ने 45.69 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता। दुती ने 11.32 सेकेंड का समय लिया।
ट्रैक एवं फील्ड ने हालांकि खुशखबरी के साथ दिल तोड़ने वाली खबर भी आई जब लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों के तहत डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। उन्होंने 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय लिया था।
हिमा, अनस और दुती अगर ट्रैक पर स्टार रहे तो वहीं घुड़सवारी टीम ने दो रजत पदक जीतकर सबको हैरान किया। फवाद मिर्जा ने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में 1982 के बाद व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। पदार्पण कर रहे खेल ब्रिज में भारत ने पुरुष टीम और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।


भारत की सरजुबाला देवी ने महिलाओं की 51 किलोवर्ग फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि मनोज कुमार पुरुषों की 69 किलोग्राम (वेल्टर वेट) और शिवा थापा पुरुषों की 60 किलोग्राम (लाइट) स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इन खेलों के आठवें दिन सरजुबाला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया और आक्रामक खेल दिखाते हुए ताजिकिस्तान की मदीना गाफोरोवा को 5-0 से मात दी।
भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन एक लैप के दौरान ट्रैक से बाहर जाने के कारण उनसे यह पदक छीन लिया गया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया। दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया।
भारत के श्रीशंकर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा पर में निराशाजनक प्रदर्शन कर छठे स्थान पर रहे। 19 साल के श्रीशंकर ने पहले यहां जीबीके मेन स्टेडियम में पहले प्रयास में 7.76, दूसरे में 7.95, तीसरे में 7.71 और 7.87 मीटर की छलांग लगाई। आखिरी प्रयास उनका फाउल रहा। उन्होंने इससे पहले इस वर्ष हुई विश्व चैम्पियनशिप में भी छठा स्थान हासिल किया था।
चीन के वांग जियानेन ने 8.24 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, चीन के ही झांग याओगुआंग ने 8.15 मीटर की छलांग लगाई और सीजन बेस्ट के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया के साप्वातुरहमान ने 8.09 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप स्तर के मुकाबले में ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में ईरान को 3-1 से परास्त किया।
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम को क्लासिफिकेशन दौर में जापान ने 3-1 से करारी शिकस्त दी। भारत ने ग्रुप-एफ के तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए क्लासिफिकेशन दौर में जगह बनाई थी।
जापान और भारत के बीच शुरू से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में जापान ने 25-23 से जीत दर्ज की और अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे सेट को 25-22 से अपने नाम किया। भारत ने तीसरे सेट को 25-23 से जीतते हुए शानदार वापसी की लेकिन चौथे सेट में जापान ने दमदार खेल दिखाया और 25-20 से सेट को अपने नाम करते हुए मैच जीत लिया।
भारत की मिश्रित और पुरुष टीम ने ब्रिज (ताश) स्पर्धा में कांस्य पदक अपने-अपने नाम किए। किरण नादर, सत्यनारायाण बाचीराजू, हेमा देवरा, गोपीनाथ मन्ना, हिमानी खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल की मिश्रित टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय मिश्रित टीम ने सेमीफाइनल-1 में 69.67 के साथ पहला, सेमीफाइनल-2 में 88.67 के साथ दूसरा और सेमीफाइनल-3 में 109.67 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के अलावा इंडोनेशिया को भी इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।
भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। तमिलनाडु के निवासी गोविंदन का एशियाई खेलों में यह पहला पदक है। गोविंदन ने 29 मिनट और 44.91 सेकेंड में इस स्पर्धा को पूरा कर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक हासिल किया।
बहरीन के हसन चानी ने 28 मिनट और 35.54 सेकेंड का समय लेकर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। चानी के हमवतन अब्राहम चेरोबन ने 29 मिनट और 00.29 सेकेंड में स्पर्धा पूरी कर रजत पदक अपने नाम किया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-ए के अपने चौथे मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराते हुए 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच मे इंडोनेशिया को 17-0, हांगकांग को 26-0 और जापान को 8-0 से हराया था। वह अपना आखिरी पूल मैच 28 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। भारत ने जीबीके हॉकी मैदान पर खेले गए अपने मैच जीत के साथ भारतीय टीम पूल-ए में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
भारत के मुक्केबाज शिवा थापा को पुरुषों के 60 किलोग्राम लाइट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के जून शान ने हरा दिया। चीन के खिलाड़ी ने थापा को शुरू से ही परेशानी में डाले रखा। इस दौरान उन्होंने थापा को दो बाद नॉक-डाउन किया, जिसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और जून शान को विजेता घोषित किया।
भारत के धावक मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीत लिया। अनस ने 45.69 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। अनस के अलावा भारत के एक और पुरुष धावक राजीव 45.84 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे।
भारत की हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया। हिमा ने जीबीके मेन स्टेडियम में रविवार को आयोजित फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान पाया। बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता। यह नया एशियाई रिकॉर्ड है।
कांस्य कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को मिला। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला। इस स्पर्धा में शामिल भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान मिला। निर्मला ने 52.96 सेकेंड समय लिया।
भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को 100 मीटर रेस के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले, क्वालिफिकेशन में दुती ने 11.38 सेकेंड का समय लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
भारतीय पुरुष टीम ने कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को मात देकर फाइनल में कदम रखा, जहां उसका सामन दक्षिण कोरिया से होगा। भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-227 से मात दी। पहले सेट में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 57-57 से स्कोर बराबर कर अच्छी टक्कर दी।
इसके बाद, भारतीय तीरंदाजों ने किसी बाकी बचे दो सेटों को 57-56, 58-55 से जीतकर इस सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली थी। चीनी ताइपे ने आखिरी सेट में 59-58 से जीत हासिल की लेकिन कुल स्कोर में वह तीन अंकों से पिछड़ गया और भारत ने फाइनल में प्रवेश कर अपना एक पदक पक्का कर लिया।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया। भारतीय टीम ने ग्रुप-डी के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से हराया। उसका दूसरा मुकाबला चीनी ताइपे से रविवार को ही होगा।
साथियान गनाशेखरन ने पहले मैच में अल्दिन सलाह को 11-6, 11-3, 11-4 से हराकर भारतीय टीम का खाता खोला। इसके बाद, दूसरे मैच में अचंता शरथ कमल ने अबदुल्ला अलबालूशी को 11-9, 11-6, 11-5 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दे दी। राजुल हरमीत देसाई ने तीसरे मैच में एस्सा अलबालूशी को 11-4, 11-2, 11-8 से हराया और भारत को पहला ग्रुप मैच 3-0 से जिता दिया।
भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने अपनी लय को बनाए रखते हुए कंपाउंड टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस को मात दी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में फिलिपींस को 227-226 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा, जहां उसका सामना चीनी ताइपे से रविवार को ही होगा।
पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहीं 25 वर्षीया भारतीय मुक्केबाज सरजुबाला देवी ने महिलाओं की 51 किलोवर्ग फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सरजुबाला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान की मदीना गाफोरोवा को 5-0 से मात दी।
पांच बार विश्व चैम्पियन रहीं दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम से प्रेरित होकर मुक्केबाजी में कदम रखने वाली सरजुबाला ने तीनों राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 10-9 से स्कोर से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी नितचाओन जिंदापोल को मात दी। इसके साथ सिंधु ने अपने लिए कम से कम एक पदक पक्का कर लिया है।भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 61 मिनट तक चले मुकाबले में नितचाओन को 61 मिनट में 21-11, 16-21, 21-14 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।
भारतीय पुरुष निशानेबाज सिराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके। क्वालिफिकेशन के दूसरे चरण में सिराज को 13वां और अंगद को 14वां स्थान हासिल हुआ। अंगद ने दूसरे क्वालिफिकेशन में 119 अंक हासिल किए और सिराज ने 120 अंक प्राप्त किए। दोनों ही निशानेबाज शूट-ऑफ तक का सफर नहीं कर पाए और इस कारण फाइनल से बाहर हो गए।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम को पूल-ए में खेले गए मैच में चीन ने 3-0 से मात दी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच ईरान से रविवार को होगा।
अहिका मुखर्जी को पहले मुकाबले में चीन की मेंग चेन के खिलाफ 8-11, 11-8, 12-14, 9-11 से हार मिली। इसके बाद, दूसरे मैच में भी भारत पराजित हुआ। दूसरे मुकाबले में युलिंग झु ने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनिका बत्रा को 5-11, 6-11, 10-12 से मात दी और चीन को 2-0 की बढ़त दे दी।
मानयु वांग ने तीसरे मुकाबले में मधुरिका पाटकर को 4-11, 4-11, 2-11 से हराकर जीत हासिल कर इस मुकाबले में चीन को विजेता बना दिया। भारतीय टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर है। उसने अपने पहले ग्रुप मैच में कतर को 3-0 से हराया था।
भारत को घुड़सवारी स्पर्धा में दो रजत पदत हासिल हुए हैं। भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला रजत पदक फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा रजत टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है। मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पर कब्जा जमाया।
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से मात दी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में रत्चानोक को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर बाहर किया।
भारतीय महिला तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को करीबी मुकाबले में 225-222 से मात दी। फाइनल में मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और सुरेखा ज्योति वेन्नम की टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।
एशियन गेम्स में महिला तीरंदाजी की टीम भी फाइनल में पहुंच गई है। इसके साथ ही इस खेल में भी भारत का मेडल पक्का हो गया है। एशियन गेम्स में भारत ने अबतक 31 मेडल जीते हैं।
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भारत के लिए एशियन खेलों में एक और पदक पक्का कर दिया है। सायना नेहवाल बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सायना नेहवाल ने थाइलैंड की रत्चानोक इंत्योन को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी।
तीरंदाजी :
कम्पाउंड पुरूष टीम 1/8 एलिमिनेशन : भारत बनाम कतर
कम्पाउंड महिला टीम क्वार्टरफाइनल : भारत बनाम निर्धारित होगा
बैडमिंटन
महिला एकल क्वार्टर फाइनल (सुबह 11.30 बजे)
पीवी सिंधु, साइना नेहवाल
मुक्केबाजी :
पुरूष लाइटवेट (60 किग्रा) : शिव थापा बनाम जून शान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिह राठौर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिह ने 18वें एशियाई खेलों में शॉटपुट स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले तेजेंदरपाल सिंह तूर को बधाई दी है। 23 साल के तूर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां स्वर्ण पदक है। एशियाई खेलों में यह एक नया रिकॉर्ड है। एशियाई खेलों के इतिहास में पुरुषों के शॉटपुट में भारत का यह नौवां स्वर्ण पदक है।