इंचियोन। भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का मानना है कि मौजूदा एशियाई खेलों में टीम का पांच पदक जीतना काफी अच्छा प्रदर्शन है विशेषकर यह देखते हुए कि भारत प्रतियोगिता के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ नहीं आया है।

सानिया ने साकेत माइनेनी के साथ मिश्रित युगल फाइनल के लिए उतरने से पहले कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी अच्छा रहा। हम (सानिया और प्रार्थना थोंबारे) महिला युगल में पदक (कांस्य) जीतने में सफल रहे जो बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले हमने ऐसा कभी नहीं किया। मुझे अगुआई करनी थी। हम यहां युवा टीम के साथ आए हैं। हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं आई। पांच पदक (आज के दो पदक सहित) काफी अच्छा प्रदर्शन है।’’

दुबई में रहने वाली हैदराबाद की सानिया ने संवाददाताओं से बात की क्योंकि इंचियोन में कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण मैच को आगे खिसका दिया गया है।

डब्ल्यूटीए टूर पर युगल अंक जुटाने के लिए शुरू में एशियाई खेलों से हटने के बारे में विचार कर रही सानिया ने वह देश के पदक जीतने की संभावना में इजाफा करना चाहती थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जैसे ही यहां आने का फैसला किया मुझे पता था कि यह सही फैसला है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह था कि भारत की अधिक से अधिक पदक जीतने की संभावना बनाऊ। मैंने वह किया जो मैं कर सकती थी और मैं जिन दो स्पर्धाओं (महिला युगल और मिश्रित युगल) में खेली उनमें दो पदक जीते।’’