IND W vs BAN W Semifinal Match Schedule: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट की चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो गई हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद बांग्लादेश ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद बांग्लादेश को सीडिंग के तहत फायदा मिला और वह सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गया। इससे पहले भारत भी मलेशिया के खिलाफ मैच में इसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचा है। भारत-मलेशिया मैच भी बारिश के कारण धुल गया था। सेमीफाइनल में अब बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा।
24 सितंबर को होंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। श्रीलंका ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। महिला क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल 24 सितंबर को ही खेले जाएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11:30 बजे शुरू होगा। प्लेऑफ और फाइनल मैच 25 सितंबर सोमवार को होगा।
भारत-पाकिस्तान हो सकता है फाइनल
महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर संभव मानी जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के सामने श्रीलंका कमजोर नजर आ रही है। अगर भारत ने बांग्लादेश को और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी।
भारत-मलेशिया मैच का ऐसा था हाल
भारतीय टीम ने गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने इस मैच में 15 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए थे। मलेशिया की पारी शुरू होते ही बारिश आ गई थी जिसके कारण यह मैच आगे नहीं हो पाया था।
श्रीलंका ने थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच भी शुक्रवार को खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। बांग्लादेश ने भी बेहतर वरीय टीम होने के कारण सेमीफाइनल में जगह बना ली। श्रीलंका ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड को 25 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन बनाए। श्रीलंका ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने भी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में इंडोनेशिया पर बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।