Asian Champions Trophy में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। गुरुवार को अपने पहले मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने चीन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने चीन को 7-2 से हराकर टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया है। भारत की इस जीत में हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार ने 2-2 गोल दागे। अन्य तीन गोल आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह और सुखजीत सिंह ने किए।

पहले हाफ में ही 6 गोल से आगे था भारत

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल कर ली थी। हाफ टाइम तक भारत मैच में 6 गोल से आगे था। भारतीय टीम ने पहले दो क्वार्टर में ही तीन गोल दाग दिए थे। भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में जबकि वरूण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। वहीं सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में किए।

चीन की तरफ से किसने किए गोल?

चीन की तरफ से वेनहुई ई ने 18वें और जिशेंग गाओ ने 25वें मिनट में गोल किये। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारत 7-2 से मैच जीत गया। इस जीत के साथ ही भारत ने अन्य विरोधी टीम को सावधान कर दिया है। भारत को इस जीत का लाभ आने वाले मैचों में मिलेगा। भारत अगले मैच में शुक्रवार को जापान के खिलाफ भिड़ेगा।

पाकिस्तान को पहले ही मैच में झेलनी पड़ी हार

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शुरुआत जीत के साथ रही, लेकिन उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पहले मैच में मलेशिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया। मलेशिया की ओर से अशारी ने 28वें और 29वें मिनट में गोल दाग कर पाकिस्तान की हार की स्क्रिप्ट लिख दी थी। मलेशिया के लिए एक अन्य गोल शेलो सिल्वेरियन ने 44वें मिनट में किया। वहीं पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अब्दुल रहमान ने 55वें मिनट में किया था।