एशिया कप 2023 के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया उसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया। तिलक वर्मा को लेकर भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर ने अजीत अगरकर ने साफ तौर पर कहा कि उनका भविष्य काफी अच्छा है और अगर वह वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाते हैं तो एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगे। एशिया कप उनके लिए खुद को साबित करने का एक शानदार मौका होगा। तिलक वर्मा के चयन पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने भी अपना रिएक्शन दिया है और इसे एक साहसिक फैसला करार दिया।

तिलक वर्मा का चयन साहसिक फैसला

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह डेब्यू कर चुके हैं। टॉम मूडी ने तिलक वर्मा के चयन को एक साहसिक निर्णय बताया और भारतीय टीम प्रबंधन की दूरदर्शिता और इस कदम के लिए उसकी सराहना की। टॉम मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह एक अदभुत चयन है और मैं इसे बहादुरी कहूंगा, लेकिन साथ ही मैं इसे स्मार्ट भी कहूंगा। जैसा की मैंने पहले भी कहा था कि वह स्पष्ट रूप से एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं।

टॉम मूडी ने आगे कहा कि उनके पास ना सिर्फ कौशल है बल्कि रन बनाने के लिए जिस तरह के टेंपरामेंट की जरूरत है वह भी है और उन्होंने इसे नियमित तौर पर दिखाया है। टॉप ऑर्डर में हमने बाएं हाथ के बल्लेबाज की वैल्यू की बात की है और मुझे लगता है कि उनका पांचवें या छठे नंबर पर आना निश्चित है। स्पिन गेंदबाज के खिलाफ संतुलन बनाए रखने के लिए यह क्रम काफी अहम है और वह इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था और पांच मैचों में उन्होंने 173 रन बनाए थे। वह भारत की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन टॉम मूडी को उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।