Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें पूरे जोर-शोर के साथ मैदान पर उतरेंगी। इससे पहले यानी साल 2023 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था तब इसे 50-50 प्रारूप में खेला गया था और भारतीय टीम ने इस बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
एशिया कप के पिछले सीजन में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था और खिताब पर कब्जा किया था। इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने खिताब को डिफेंड करने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया कप के पिछले सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाया था, लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कुलदीप यादव को दिया गया था।
शुभमन गिल ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
भारत ने एशिया कप 2023 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गिल के बल्ले से निकले थे। गिल ने पिछले सीजन में 6 मैचों की 6 पारियों में 75.50 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 302 रन बनाए थे। गिल ने ना सिर्फ भारत बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे। गिल ने इन मैचों में एक शतकीय पारी खेली थी और उनका बेस्ट स्कोर 121 रन रहा था।
कुलदीप यादव बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
पिछले सीजन में भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी और 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे जिसमें एक फोर विकेट तो एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था। कुलदीप भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए थे और उन्होंने 5 मैचों में कुल 10 विकेट हासिल किए थे। वैसे पिछले सीजन में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट मथिशा पथिराना ने (6 मैचों में 11 विकेट) लिए थे।