Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं इस पर काफी चर्चा की जी रही है। शुभमन गिल की वापसी से पहले संजू और अभिषेक शर्मा टी20 प्रारूप में भारत के लिए ओपन कर रहे थे, लेकिन गिल की वापसी के बाद संजू के ओपन करने पर संदेह है।

गिल की वापसी के बाद अब अभिषेक उनके साथ ओपन कर सकते हैं तो वहीं संजू को बतौर ओपनर अपना स्थान खोना पड़ सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या संजू सैमसन को बैटिंग क्रम में नीचे भेजा जाएगा या फिर उन्हें पूरी तरह से प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में जगह नहीं बना पाएगा। मौजूदा केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन ने अपनी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग के अलावा निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी की थी। पठान ने बताया कि वह भारत के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

निचले क्रम पर खेलें संजू तो मिल सकती है टीम में जगह

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए इरफान पठान ने बताया कि संजू को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले और ये मुश्किल होगा, लेकिन मैंने कुछ वीडियो देखे हैं जहां संजू सैमसन निचले क्रम में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह निचले क्रम में खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं। अगर वो निचले क्रम पर खेलते हैं तो उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आप सैमसन पांचवें नंबर पर खिलाएं और अगर ऐसा हुआ तो जितेश शर्मा टीम में नहीं होंगे।

इरफान पठान ने आगे कहा कि संजू के लिए निचले क्रम पर खेलना मुश्किल होगा और अगर आप देखें तो उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उनकी निरंतरता पर सवालिया निशान है। वो कभी शतक बना रहे हैं तो कभी सस्ते में आउट हो रहे हैं और इसका एक पैटर्न भी है, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है तो वह निश्चित रूप से टीम में होंगे इसलिए वह नंबर 1 भी हैं।