Asia Cup 2025, IND vs UAE: भारत के खिलाफ यूएई ने पहले बैटिंग करते हुए पूरी तरह से सरेंडर कर दिया, लेकिन इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा दिल दिखाया जिसकी वजह से उनकी जमकर तारीफ हुई, लेकिन शिवम दुबे विकेट लेने से चूक गए। इस मैच में यूएई 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सूर्यकुमार यादव ने वापस ली अपील
इस मैच की पहली पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने जुनैद सिद्दकी को गेंद फेंकी। ये शॉर्ट गेंद थी और इस पर जुनैद पुल करने के लिए पीछे हटे, लेकिन वो इसे हिट करने से चूक गए। गेंद छूट गई और वो संजू सैमसन के हाथों में चली गई और उन्होंने गेंद को विकेट पर मार दिया।
इसके बाद भारतीय फील्डर्स ने आउट की अपील की और तीसरे अंपायर ने जुनैद को आउट करार दिया। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि जब संजू ने गेंद विकेट पर मारी तब जुनैद क्रीज से बाहर थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार ने अपील वापस ले ली और जुनैद आउट नहीं हुए।
शिवम दुबे ने लिए 3 विकेट
हालांकि इसके बाद 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे ने जुनैद को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया और उन्हें डक पर आउट कर दिया। इस मैच में यूएई की बैटिंग काफी खराब रही और ये टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि शिवम दुबे को 3 सफलता मिली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक सफलता हासिल की। यूएई ने इस मैच में टी20 एशिया कप का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।