Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल में पहुंचने से इंडिया ए टीम सिर्फ एक जीत दूर है। इंडिया ए का सामना इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए टीम के साथ होगी। सेमीफाइनल में इंडिया को बांग्लादेश से टक्कर मिलने की उम्मीद है जिसने 3 लीग मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है।
जितेश के पास भारत को इस टूर्नामेंट में दूसरी बार चैंपियन बनाने का बेहतरीन मौका है। भारत 12 साल पहले यानी साल 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चैंपियन बनी थी और उससे बाद से इस टीम का इंतजार जारी है। जितेश को सेमीफाइनल में अपनी सबसे बेहतरीन कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा।
वैभव के साथ कौन करेगा ओपन
भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग पार्टनर प्रियांश आर्या हैं जो पिछले तीन मैचों में एक बार भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। हालांकि प्रियांश शानदार बैटर हैं और वैभव की तरह ही आक्रामक ओपनर हैं, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें बतौर ओपनर भेजा जाए या नहीं ये जितेश शर्मा के लिए बड़ी सिरदर्दी होगी।
भारत को ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से जीत मिली थी और इस मैच में वैभव भी नहीं चल पाए थे। सेमीफाइनल में भारत को अगर बड़ा स्कोर करना है या फिर चेज भी करना है तो दोनों से अच्छी पारी की उम्मीद होगी और दोनों ओपनर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
सेमीफाइनल में भारत के लिए तीसरे नंबर पर नमनधीर होंगे जबकि चौथे स्थान पर कप्तान जितेश खुद आ सकते हैं। इसके बाद नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी रमनदीप सिंह, गुरजनप्रीत सिंह, विजयकुमार, सुयश शर्मा संभालते नजर आएंगे। हर्ष दुबे को पिछले मैच में चौथे नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब वो चौथे नंबर पर आते हैं या निचले क्रम पर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा। परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी किया जा सकता है।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान-विकेट कीपर), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार।
