Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। दोपहर 3.00 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा जो दूसरी बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का सपना देख रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के पास नंबर 1 बनने का मौका है। वैभव अभी अच्छी फॉर्म में हैं और उनसे इस मुकाबले में भारत बड़े स्कोर की उम्मीद करेगा, लेकिन वो इस मैच में जैसे ही 12 रन बना लेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज नाज सदाकत को पीछे छोड़ देंगे।
वैभव के पास नंबर एक बनने का मौका
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लीग स्टेज के बाद रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वैभव अभी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 67.00 की औसत और 242.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 201 रन बनाए हैं। इस दौरान वैभव ने एक शतक भी लगाया है जबकि उनके बल्ले से 18 छक्के और 18 चौके भी निकल चुके हैं। वैभव का अब तक का बेस्ट स्कोर 144 रन रहा है।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ओपनर नाज सदाकत का बल्ला भी खूब चल रहा है और उन्होंने 3 मैचों में 212 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक के साथ 182.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी जैसे ही 12 रन बना देंगे वो नाज से आगे निकल जाएंगे और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान-विकेट कीपर), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार।
