एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में बुधवार (19 नवंबर) को श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 6 रन हरा दिया। इसके साथ ही ग्रुप ए से बांग्लादेश ए के अलावा श्रीलंका ए ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। हॉन्गकॉन्ग को हराने के बाद भी अफगानिस्तान ए का सफर समाप्त हो गया। उसके सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश ए की जीत की जरूरत थी, जो की नहीं हो पाया। ग्रुप बी से पाकिस्तान ए और इंडिया ए ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दोनों ने जीत दर्ज की तो फाइनल में एक बार फिर दोनों का सामना हो सकता है।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार (21 नवंबर) को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ए1 यानी बंग्लादेश ए और बी2 इंडिया ए के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बी 1 यानी पाकिस्तान ए और ए 2 श्रीलंका ए के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 सेमीफाइनल का शेड्यूल

दिनांकमैचटीमसमय (आईएसटी)
21 नवंबरसेमीफाइनल 1बांग्लादेश ए बनाम इंडिया एदोपहर 3 बजे
21 नवंबरसेमीफाइनल 2पाकिस्तान ए बनाम श्रीलंका एरात 8 बजे
23 नवंबरफाइनलसेमीफाइनल 1 विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 विजेतारात 8 बजे

पाकिस्तान ए अजेय रहा

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। अफगानिस्तान ए, हॉन्गकॉन्ग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। हॉन्गकॉन्ग और यूएई एक मैच नहीं जीत पाईं। ओमान मे एक मैच में जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ए ने दो मैच में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ए टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जो तीन में से एक भी मैच नहीं हारी। इंडिया ए, बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।