Asia Cup Rising Stars 2025 Semi-Final All You Need to Know: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए की टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए के साथ होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 23 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले की पहली फाइनलिस्ट बन जाएगी। यह मुकाबला भी दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास बातें जानते हैं:-

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले?

इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच पहला सेमीफाइनल शुक्रवार 21 नवंबर को मुकाबला होगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी। इस मैच का टॉस 2.30 बजे होगा। जबकि रात 8 बजे से दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला जाएगा। यह दोनों मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचे बांग्लादेश ए-श्रीलंका ए, इंडिया ए की किससे होगी भिड़ंत? ये है शेड्यूल

कैसे देख पाएंगे लाइव मैच और लाइव स्ट्रीमिंग?

इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण दर्शक यहीं देख सकते हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और फैनकोड की ऐप या वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सभी मुकाबले दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही खेले जा रहे हैं। कतर की राजधानी में स्थित इस स्टेडियम की पिच ने अभी तक हर तरह के रंग दिखाए हैं। भारत ए ने यूएई के खिलाफ 297 रन बना दिए थे तो पाकिस्तान ए के खिलाफ 140 रन भी नहीं बना पाई थी। ऐसे में इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पिच का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद हो सकती है। शुरुआत में गेंद में मूवमेंट होगा और पेसर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। मैच के मध्य में स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती जाएगी।

दोहा में क्या रहेगा मौसम का हाल?

दोहा में शुक्रवार 21 नवंबर के मौसम की बात करें तो तापमान तकरीबन 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं और मैच के दौरान धूप भी खिली रहेगी। भारत का मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार दिन में 12.30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में बिना किसी बाधा के यह मैच पूरे होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, कप्तानी मिलने के बाद भी किया निराश; अब वनडे टीम में वापसी मुश्किल!

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश ए: मोहम्मद हबीबुर रहमान, जीशान आलम, जवाद अबरार, महीदुल इस्लाम एंकोन, अकबर अली (कप्तान/विकेटकीपर), यासिर अली, मेहराब हसन, अबु हिदार रोनी, रकीबुल हसन, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार, रिपोन मंडल।

इंडिया ए: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान-विकेट कीपर), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाख।

इंडिया ए और बांग्लादेश ए के स्क्वाड

भारत एः जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेड्गे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

बांग्लादेश एः अकबर अली (कप्तान), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, रकीबुल हसन, महीदुल इस्लाम एंकोन, जीशान आलम, आरिफुल इस्लाम, तूफेल अहमद, मृत्युंजय चौधरी, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद शादिन इस्लाम।