दुबई में होने वाले भारत के एशिया कप 2025 अभियान के पहले मैच से पहले के दो सप्ताह में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय एक साल बाद शुभमन गिल की भारत की टी20 टीम में उप-कप्तान के रूप में वापसी रही है। शुभमन गिल की वापसी से विकेटकीपर संजू सैमसन के एकमात्र ओपनिंग स्थान को चुनौती मिली है।

यह दुविधा तब और बढ़ गई जब चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने घोषणा की कि संजू सैमसन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पिछली तीन टी20 इंटरनेशनल शृंखलाओं के दौरान केवल एक अस्थायी सलामी बल्लेबाज थे, जबकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज टेस्ट प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे।

पिछले सीजन तीन शतकों के बावजूद संजू सैमसन की जगह सवालों के घेरे में है। ऐसे में भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने केरल के इस बल्लेबाज को बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग जारी रखने का समर्थन किया है। उन्होंने टीम प्रबंधन से शुभमन गिल को शीर्ष क्रम में कोई दूसरा स्थान देने का आग्रह किया है।

‘शुभमन गिल को भी मुश्किल होगी’

रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, वह (संजू सैमसन) शीर्ष तीन में सबसे खतरनाक है। वह आपको मैच जिताता है। उसे वहीं रहने देना चाहिए। संजू सैमसन की जगह शुभमन गिल को लाना इतना आसान नहीं होगा। सैमसन का टी20 में भारत के लिए शीर्ष क्रम में मजबूत रिकॉर्ड है। गिल को भी उसे हटाना मुश्किल होगा। गिल किसी और की जगह आ सकते हैं, लेकिन सैमसन को ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर छोड़ देना चाहिए।

संजू सैमसन हालांकि, पहले भी ओपनिंग की भूमिका में नजर आ चुके हैं, लेकिन पिछले साल घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद ही उनको इस पद पर लंबे समय तक खेलने का मौका मिला था। संजू सैमसन ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी अगली 7 पारियों में 3 शतक जड़े। वह एक कैलेंडर वर्ष में 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

संजू सैमसन का भारतीय सलामी बल्लेबाजों में दूसरा सबसे ज्यादा औसत (178.76 का औस) है। वह सिर्फ अपने टीम के साथी अभिषेक शर्मा से पीछे हैं। अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग में 17 मैचों में 522 रन बनाए हैं। इस बीच शुभमन गिल ने भारत के लिए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 30.42 के औसत से 140 से कम की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। रवि शास्त्री ने कहा, ‘संजू सैमसन टी20 में भारत के लिए जिस तरह से खेलते आए हैं, उसे जारी रखना चाहिए। वह लगातार बड़े रन और शतक बनाकर शीर्ष पर बने हुए हैं।’

संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

करियरपारीरनउच्चतमऔसतSR100504s6s
ओवरऑल3886111125.32152.38327149
ओपनिंग करते हुए1752211132.62178.76314935