छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। सिराज के कारण श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये । सिराज के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद वह हर ओर छा गए। सिराज को अनुष्का शर्मा से लेकर अथिया शेट्टी तक से बधाई मिली।

सिराज की फैन हुईं अनुष्का-अथिया

श्रीलंकाई टीम के 50 रन पर ऑलआउट होने के कारण मैच बहुत जल्दी खत्म हो गया था। मैच के बाद विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सिराज की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘क्या बात है मियां साहब, जादू।’ केएल राहुल की पत्नी अथिया ने भी सिराज की तस्वीर शेयर की और साथ ही सैल्यूट करता हुआ इमोजी शेयर किया। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी सिराज के लिए खास मैसेज किया। उन्होंने लिखा, ‘सिराज भाई’ और साथ में दिल और आग की इमोजी शेयर की।’ सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने भी सिराज का जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया।

सिराज ने किया दिल जीतने वाला काम

मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच की ईनामी राशि के तौर पर मिले पांच हजार डॉलर श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दिये जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की । सिराज ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिये है । वे इसके हकदार है । उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था ।’’

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लगा । उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको । वह गेंदबाजी के लिये इतना लालायित था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे ।’’