Asia Cup 2025, IND vs UAE: एशिया कप 2025 के पहले ही मुकाबले में यूएई के खिलाफ भारतीय रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला। यूएई के खिलाफ इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया और उन्होंने दिखा दिया कि आखिर वो टीम इंडिया के लिए इतने अहम क्यों हैं।

कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में झटके 3 विकेट

कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पहली पारी में भारतीय इनिंग के 9वें ओवर और अपने स्पैल के दूसरे ओवर में गजब की गेंदबाजी की और विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप यादव ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल चोपड़ा को आउट किया जिन्होंने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए और उनका कैच शुभमन गिल ने लपका।

कुलदीप यादव ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को आउट किया जो धैर्य के साथ खेल रहे थे। वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद कुलदीप ने उन्हें LBW आउट कर दिया जबकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हर्षित कौशिक को क्लीन बोल्ड कर दिया। कुलदीप ने उन्हें गजब का चकमा देते हुए आउट किया और वो देखते भर रह गए। हार्षित ने 2 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाए।

यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि शिवम दुबे ने भी 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक सफलता हासिल की। हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में 10 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।