एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं चुने जाने को लेकर अभी तक काफी बवाल हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक सेलेक्टर्स के इस फैसले की खूब आलोचना हुई, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को सही बताया है। अभिषेक नायर ने कहा है कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को चुने जाने का फैसला सही है।

क्या कहा नायर ने?

जिओ सिनेमा से बातचीत करते हुए अभिषेक नायर ने कहा कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में चहल की जगह कुलदीप को चुना जाना कप्तान और चयनकर्ताओं का सही फैसला है। नायर ने आगे कहा कि स्पिनर्स के संदर्भ में कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स ने उन गेंदबाजों पर भरोसा जताया है जिसमें उन्हें लगता है कि वह सबसे अच्छा कर सकते हैं। नायर ने कहा कि कुलदीप और चहल को छोड़ दें तो जब आप मैदान में उतरते हैं तो गलती की संभावना बहुत अधिक नहीं होती।

ICC इवेंट्स में अक्सर बाहर रहे हैं चहल

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं चुने जाने के फैसले पर आपत्तियां उठी थी। युजवेंद्र चहल आईसीसी इवेंट से अक्सर टीम इंडिया से बाहर किए गए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में चहल टीम के रेग्युलर गेंदबाज हैं, लेकिन आईसीसी इवेंट्स में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाता। युजवेंद्र चहल को पहले 2021 में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया गया था। हालांकि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी हुई थी। युजवेंद्र चहल इस पूरे विश्व कप में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।