Women’s Hockey Asia Cup 2025 Final, India vs China: वूमेन हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना चीन की महिला हॉकी टीम के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में चीन ने एकतरफा अंदाज में भारत को 4-1 से हराते हुए खिताब पर कब्जा किया। भारत ने इस मैच में शुरुआत तो शानदार तरीके से की, लेकिन बाद में चीन पूरी तरह से हावी नजर आई। इस जीत के साथ चीन ने हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।
चीन ने भारत को 4-1 से हरा जीता खिताब
भारत ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए पहले क्वार्टर की शुरुआत के कुछ देर बाद ही चीन के खिलाफ गोल कर दिया। भारत के लिए पहला गोल इस मैच में नवनीत ने दागा। हालांकि इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो पाया। मैच के दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने बढ़त के साथ की, लेकिन फिर 21वें मिनट में चीन की कप्तान जिजिया ने भारत को खिलाफ गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर यानी हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी।
मैच के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत तो एक-एक की बराबरी के साथ हुई लेकिन इसके समाप्त होने तक चीन की तरफ से ली होंग ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद चीन ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर में चीन के लिए जू मीरॉन्ग ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 के बढ़त दिला दी। फिर चीन की फेन यूजिया ने चौथा गोल करके स्कोर को 4-1 कर दिया।