Asia Cup 2022, IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम 6 सितंबर को एशिया कप 2022 में भले ही श्रीलंका के खिलाफ मैच हार गई हो, लेकिन उसके स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जरूर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। युजवेंद्र चहल ने एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं, अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा से भी श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने की उम्मीदे हैं।
युजवेंद्र चहल ने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 24.32 के औसत 8.08 की इकॉनमी से 83 विकेट लिए हैं। वह अब तक 67 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26.39 के औसत और 5.22 के इकॉनमी से 118 विकेट लिए हैं। चहल वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी इसी कमी ने उनसे अनोखा रिकॉर्ड बनवा दिया।
युजवेंद्र चहल बिना एक भी टेस्ट मैच खेले 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (Adam Zampa) हैं। एडम जम्पा अब तक 133 अंतरराष्ट्रीय मैच में 181 विकेट ले चुके हैं, लेकिन वह भी अब तक टेस्ट क्रिकेट पदार्पण नहीं कर पाए हैं।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 41 गेंद में 72 रन की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसमें से एक रिकॉर्ड एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का भी था। रोहित शर्मा के एशिया कप में अब 1016 रन (वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल दोनों फॉर्मेट मिलाकर) हो गए हैं।
रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका के सनत जयसूर्या हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन कुमार संगकारा हैं। सनत जयसूर्या ने एशिया कप में 1220 रन बनाए हैं। वहीं, कुमार संगकारा के 1075 रन हैं।
एशिया कप में रोहित शर्मा और कुमार संगकारा के रनों में 59 रन का अंतर है। ऐसे में यदि रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 8 सितंबर 2022 को 60 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे और दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।