एशिया कप में रविवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने आई । मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद और अफगानिस्तानी बल्लेबाज रहमत शाह के बीच जमकर बहस हुई। इस एशिया कप की यह पहली लड़ाई थी। मैच के दौरान रहमत बांग्लादेशी गेंदबाज को काफी कुछ सुनाते दिखाई दिए। अब आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या।
रहमत शाह और जादरान के बीच हुई साझेदारी
मैच में बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 334 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उसने अपने विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला।
महमूद की हरकत पर भड़के रहमत शाह
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान सातवां ओवर करने आए 23 साल के हसन महमूद। स्ट्राइक पर मौजूद रहमत शाह ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद हसन के हाथों में आई जिसे देखकर शाह क्रीज के अंदर चले गए। इसके बावजूद हसन ने गेंद को बुरी तरह जमीन पर पटका। गेंद सीधे शाह की ओर गई और खुद को बचाने के लिए उन्हें नीचे झुकना पड़ा। शाह को महमूद की हरकत कतई पसंद नहीं आई।
शाह से जाहिर की नाराजगी
महमूद वापस लौटने लगे तो शाह ने उन्हें पीछे से काफी कुछ कहा। वह गुस्से में थे। तस्किन अहमद महूमद के पास पहुंचे और वह दोनों हंसते हुए नजर आए। इससे शाह का गुस्सा और बढ़ गया और वह अंपायर से बात करने लगे। अंपायर्स ने उन्हें शांत कराया और फिर जाकर मैच शुरू हुआ। शाह तस्किन अहमद की गेंद पर ही बोल्ड हुए। पूरी टीम मिलकर 245 रन ही बना सकी और बांग्लादेश यह मैच 89 रन से जीती।