एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने पाकिस्तान को तो वहीं भारत ने श्रीलंका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। जैसा कि टूर्नामेंट में अभी तक देखने को मिला है कि बारिश ने कई मैचों में बाधा डाली है तो फाइनल में भी बारिश की पूरी संभावना है। भारत-श्रीलंका मैच की वेदर रिपोर्ट यही है कि इस खिताबी मुकाबले में बारिश खलल डालेगी।
भारत-श्रीलंका मैच की वेदर रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वेदर कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, कोलंबो में रविवार को काले बादल छाए रहेंगे। रविवार को बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। दोपहर के वक्त कुछ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। बारिश खेल में रूकावट डालेगी। हालांकि एसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर कल बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो सोमवार (18 सितंबर) को मैच होगा और अगर सोमवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को शेयर कर दी जाएगी।
भारत-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट
वेदर कंडीशन को देखते हुए प्रेमदासा स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगी। यहां बैटिंग करना बिल्कुल आसान नहीं होगा, लेकिन गेंदबाजों को खासकर स्पिनर्स को इस पिच पर मदद मिलेगी। पिच के मिजाज को देखते हुए फाइनल मैच लो स्कोरिंग रह सकता है। यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करेगा।
श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में खेली है चैंपियन की तरह
आपको बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जहां श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीता था। श्रीलंकाई टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छी चुनौती पेश की है। यह टीम चैंपियन की तरह खेली है और टीम के कुछ खिलाड़ी जबरदस्त लय में हैं। कुसल मेंडिस और पथुम निसांका बल्ले से चुनौती पेश कर सकते हैं तो वहीं 20 साल के वेल्लालागे मिस्ट्री स्पिनर बन गए हैं। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा और असलंका गेंद और बल्ले से गेम बदलने का दम रखते हैं।