एशिया कप के फाइनल से पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने महेश तीक्षणा की चोट पर अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि तीक्षणा फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है।

चोटिल होने के बाद भी तीक्षणा ने की थी गेंदबाजी

महेश तीक्षणा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने कोटे के ओवर पूरे किए और उसके बाद लड़खड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर गए थे। चोटिल होने के बाद तीक्षणा को रन अप लेने में परेशानी हो रही थी। मैच खत्म होने के बाद उनका स्कैन कराया, जिसमें मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई। तीक्षणा की जगह टीम में सहान अराचिगे को शामिल किया गया है।

सहान अरिचागे ने खेले हैं सिर्फ दो वनडे

श्रीलंकाई टीम में महेश तीक्षणा की जगह आए सहान अरिचागे ने इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अरिचागे ने अभी तक सिर्फ दो ही वनडे खेले है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है। अरिचागे ने इन दो वनडे मैचों में 57 रन भी बनाए हैं। अरिचागे को भारत के खिलाफ फाइनल में प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है। वहीं तीक्षणा अपना रिहैब शुरू करेंगे। महेश तीक्षणा विश्व कप से पहले फिट होना चाहेंगे, क्योंकि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। तीक्षणा ने एशिया कप में अभी तक खेले 5 मैचों में 29.1 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं।